ETV Bharat / city

सुंदरनगर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रभावित परिवार को मिला 2 लाख रुपये का चेक - मंडी न्यूज

सुंदरनगर के तहत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक रोहांडा शाखा का महाप्रबंधक बीआर शुक्ला ने दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने खुनाल गांव की रुकी देवी की एक हादसे में मौत होने पर उसके बेटे खोज राम को 2 लाख रुपये का बीमा चेक सौंपा.

family of deceased woman received two lakh Under PM Suraksha Bima Yojana
फोटो
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 1:46 PM IST

सुंदरनगर : उपमंडल सुंदरनगर के तहत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक रोहांडा शाखा का महाप्रबंधक बीआर शुक्ला ने दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने बैंक का निरीक्षण भी किया. उन्होंने हाल में खुनाल गांव की रुकी देवी की एक हादसे में मौत होने पर उसके बेटे खोज राम को 2 लाख रुपये का बीमा चेक सौंपा.

यह राशि प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दी गई. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कारोबारियों के लिए 70 लाख रुपयों के लोन भी स्वीकृति किए गए. इस दौरान बैंक के प्रबंधक अभिनंदन रतन व आशीष लाठर मौजूद रहे. बता दें कि बीते दिनों खुनाल गांव की रुकी देवी की एक हादसे में मौत हो गई थी.

सुंदरनगर : उपमंडल सुंदरनगर के तहत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक रोहांडा शाखा का महाप्रबंधक बीआर शुक्ला ने दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने बैंक का निरीक्षण भी किया. उन्होंने हाल में खुनाल गांव की रुकी देवी की एक हादसे में मौत होने पर उसके बेटे खोज राम को 2 लाख रुपये का बीमा चेक सौंपा.

यह राशि प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दी गई. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कारोबारियों के लिए 70 लाख रुपयों के लोन भी स्वीकृति किए गए. इस दौरान बैंक के प्रबंधक अभिनंदन रतन व आशीष लाठर मौजूद रहे. बता दें कि बीते दिनों खुनाल गांव की रुकी देवी की एक हादसे में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : करसोग-मंडी मार्ग पर खाई में गिरी गाड़ी, हादसे में वन विभाग के चौकादीर की मौत

ये भी पढ़ें : दसवीं वाहिनी होमगार्ड की ओर से बाइक टूअर का आयोजन, गृहरक्षकों का बढ़ाया मनोबल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.