ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: करसोग में प्रशासनिक तैयारियां पूरी, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम

करसोग में पंचायत चुनाव के पहले चरण के वोटिंग के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए पहले चरण में 17 जनवरी को मतदान होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं.

करसोग प्रशासन
करसोग प्रशासन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:45 AM IST

करसोग: विकासखंड करसोग में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 21 पंचायतों में रविवार को वोटिंग होगी. प्रशासन ने पंचयात चुनाव को लेकर अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है.

पहले चरण में यहां डाले जाएंगे वोट

करसोग की सभी 62 पंचायतों में तीन चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. इसमें पहले चरण में 17 जनवरी को मतेहल, लोअर करसोग, नाहवीधार, पोखी, काहणों कलाशन, सांविधार,, शाकरा, बही सरही, पांगणा, सरत्योला, शलाग, तुमन्न, सराहन, शाहोट, बालीधार, सोरता, बेलरधार, थाच थर्मी, खड़कन व बिंदला में मतदान होगा. इसके उपरांत द्वितीय चरण के लिए 19 जनवरी को कुफरीधार, ममेल, महोग, रिछनी, कांडा, कनेरी माहोग, साहज, थली, सुई कुफरीधार, चुराग, सवामाहूं, मैहरन, गवालपुर, तेबन, चौरीधार, खादरा, बखरौट, शोरशन, मैंडी, भनेरा, परलोग में वोटिंग होगी.

अंतिम चरण में 21 जनवरी को बगैला, सनारली, कुठेहड़ केलोधार, बलिंडी, मनोला नराश, बगशाड़, तत्तापानी, मशोग, कांडी सपनोट, शैंधल घैणी, भण्डाणु, भन्थल, ,ठाकुरठाणा, सेरी, दछैण, खील, डबरोट, काओ में नांज में मतदान होगा.

प्रशासनिक तैयारियां पूरी

जिन पंचायतों में 17 जनवरी को चुनाव होने हैं, वहां प्रचार अभियान खत्म हो गया है. ऐसे में प्रत्याशी अब खुले तौर पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए पहले चरण में 17 जनवरी को मतदान होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं.

करसोग: विकासखंड करसोग में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 21 पंचायतों में रविवार को वोटिंग होगी. प्रशासन ने पंचयात चुनाव को लेकर अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है.

पहले चरण में यहां डाले जाएंगे वोट

करसोग की सभी 62 पंचायतों में तीन चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. इसमें पहले चरण में 17 जनवरी को मतेहल, लोअर करसोग, नाहवीधार, पोखी, काहणों कलाशन, सांविधार,, शाकरा, बही सरही, पांगणा, सरत्योला, शलाग, तुमन्न, सराहन, शाहोट, बालीधार, सोरता, बेलरधार, थाच थर्मी, खड़कन व बिंदला में मतदान होगा. इसके उपरांत द्वितीय चरण के लिए 19 जनवरी को कुफरीधार, ममेल, महोग, रिछनी, कांडा, कनेरी माहोग, साहज, थली, सुई कुफरीधार, चुराग, सवामाहूं, मैहरन, गवालपुर, तेबन, चौरीधार, खादरा, बखरौट, शोरशन, मैंडी, भनेरा, परलोग में वोटिंग होगी.

अंतिम चरण में 21 जनवरी को बगैला, सनारली, कुठेहड़ केलोधार, बलिंडी, मनोला नराश, बगशाड़, तत्तापानी, मशोग, कांडी सपनोट, शैंधल घैणी, भण्डाणु, भन्थल, ,ठाकुरठाणा, सेरी, दछैण, खील, डबरोट, काओ में नांज में मतदान होगा.

प्रशासनिक तैयारियां पूरी

जिन पंचायतों में 17 जनवरी को चुनाव होने हैं, वहां प्रचार अभियान खत्म हो गया है. ऐसे में प्रत्याशी अब खुले तौर पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए पहले चरण में 17 जनवरी को मतदान होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.