ETV Bharat / city

Accident in karsog: अचानक पिकअप गाड़ी के ब्रेक फेल, खड़ी कार से टकराई - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

करसोग में बस स्टैंड के समीप शिमला करसोग (accident in karsog) मुख्यमार्ग पर पिकअप की अचानक ब्रेक फेल हो गई. जो शंकरदेहड़ा की ओर जा रही एचआरटीसी बस को पास देने के लिए खड़ी कार से टकरा गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया. लोगों के मुताबिक ये हादसा सांय साढ़े पांच बजे के बाद हुआ.

accident in karsog
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:12 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में बस स्टैंड के समीप शिमला करसोग मुख्यमार्ग पर पिकअप की अचानक ब्रेक फेल हो गई. जो शंकरदेहड़ा की ओर जा रही एचआरटीसी बस को पास देने के लिए खड़ी कार से टकरा गई. गनीमत रही की (accident in karsog) इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया.

करसोग में पिकअप की ब्रेक फेल होने से तीन वाहन आपस में टकरा गए. जिस कारण करसोग-शिमला मुख्यमार्ग पर जाम लगा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया. जानकारी के मुताबिक वीरवार को सांय करसोग बस स्टैंड से कुछ दूरी पर सनारली की तरफ बजाज शो रूप के पास अचानक पिकअप की ब्रेक फेल हो गई, जो आगे खड़ी कार से जा टकराई. ये कार करसोग से शंकरदेहरा की तरफ जा रही एचआरटीसी बस को पास देने के लिए खड़ी थी. जिस वक्त कार रुकी थी तभी पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने जोर से टक्कर मार दी और कार भी अपने स्थान पर से खिसक कर बस से टकरा गई.

accident in karsog
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

गनीमत रही की इस दौरान किसी को चोटें (pick up Vehicle accident in karsog) नहीं लगी. पिकअप का नंबर एचपी 66-4241 और आगे स्विफ्ट गाड़ी नंबर एचपी 30-4255 बताया जा रहा है. गाड़ियों के बीच हुई टक्कर से शिमला करसोग मुख्यमार्ग पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया. लोगों के मुताबिक ये हादसा सांय साढ़े पांच बजे के बाद हुआ. पिकअप व कार सनराली से करसोग बस स्टैंड की ओर जा रही थी.

ये भी पढे़ं- WhatsApp Feature: गलत संदेशों से बचने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को नए अपडेट में ये सुविधा मिलेगी

करसोग: उपमंडल करसोग में बस स्टैंड के समीप शिमला करसोग मुख्यमार्ग पर पिकअप की अचानक ब्रेक फेल हो गई. जो शंकरदेहड़ा की ओर जा रही एचआरटीसी बस को पास देने के लिए खड़ी कार से टकरा गई. गनीमत रही की (accident in karsog) इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया.

करसोग में पिकअप की ब्रेक फेल होने से तीन वाहन आपस में टकरा गए. जिस कारण करसोग-शिमला मुख्यमार्ग पर जाम लगा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया. जानकारी के मुताबिक वीरवार को सांय करसोग बस स्टैंड से कुछ दूरी पर सनारली की तरफ बजाज शो रूप के पास अचानक पिकअप की ब्रेक फेल हो गई, जो आगे खड़ी कार से जा टकराई. ये कार करसोग से शंकरदेहरा की तरफ जा रही एचआरटीसी बस को पास देने के लिए खड़ी थी. जिस वक्त कार रुकी थी तभी पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने जोर से टक्कर मार दी और कार भी अपने स्थान पर से खिसक कर बस से टकरा गई.

accident in karsog
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

गनीमत रही की इस दौरान किसी को चोटें (pick up Vehicle accident in karsog) नहीं लगी. पिकअप का नंबर एचपी 66-4241 और आगे स्विफ्ट गाड़ी नंबर एचपी 30-4255 बताया जा रहा है. गाड़ियों के बीच हुई टक्कर से शिमला करसोग मुख्यमार्ग पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया. लोगों के मुताबिक ये हादसा सांय साढ़े पांच बजे के बाद हुआ. पिकअप व कार सनराली से करसोग बस स्टैंड की ओर जा रही थी.

ये भी पढे़ं- WhatsApp Feature: गलत संदेशों से बचने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को नए अपडेट में ये सुविधा मिलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.