धर्मपुर/मंडीः जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर में नेशनल हाईवे 70 पर पारच्छु के पास एक लकड़ी से भरा ट्राला पलट गया. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से दो को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से एक ट्राला लकड़ी लेकर धर्मपुर आ रहा था. जैसे ही वह पारच्छु में पहुंचा तो वहां मोड़ काटते समय ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया और ट्रक में भरी लकड़ियां भी बिखर गईं. ट्रक में तीन लोग सवार थे. तीनों घायल हो गए हैं, जबकि दो को हल्की चोंटें आईं हैं.
इस घटना के होने पर साथ लगते गांव के लोगों ने तुंरत मौके पर पंहुच घायल लोगों की मदद की और इन्हें सरकाघाट सिविल अस्पताल पंहुचाया. जहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस दल भी तुरंत थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व घटनास्थल पर पंहुचा और घटना के कारणों की जांच करने में जुट गया. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 बोतल देसी शराब और 10 लीटर लाहन बरामद
ये भी पढ़ें- पीवी नरसिम्हा राव जयंती: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले, पाठ्यक्रम में शामिल हो उनकी जीवनी