सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के अतिदुर्गम क्षेत्र निहरी में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का पांव फिसल कर खाई में गिरने से मौत हो गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार निहरी तहसील के बझोहड़ गांव की 75 वर्षीय कुनणु देवी पत्नी परसु राम मंगलवार सुबह घास लेने के लिए जंगल में गई थी. जहां उसका पांव फिसल कर वह 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. ग्रामीणों ने पता लगते ही जब तक बुजुर्ग महिला को खाई से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना निहरी पुलिस पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों के बयान कलमबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने सिविल हस्पताल सुंदरनगर में बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया.
नायब तहसीलदार निहरी राजकुमार ने बताया की फौरी राहत के तौर पर मृतक महिला के परिवार को 10 हजार रुपये की राशि दी गई है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में कोरोना से 29वीं मौत, कांगड़ा में 45 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम