सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में भाई-बहन के रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. 17 साल के नाबालिग ने अपनी 7 साल की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी सात साल की अपनी चचेरी बहन को होमवर्क करवाने और खेल के बहाने कई बार हवस का शिकार बना चुका है.
जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से आरोपी नाबालिग अपनी चचेरी बहन से दुष्कर्म कर रहा था. बच्ची से लगातार दुष्कर्म होने से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. इसके बाद बच्ची ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी.
वहीं, परिजनों ने बच्ची के शरीर की जांच की. जांच में पीड़ित बच्ची के शरीर के कई हिस्सों में जख्म के निशान देखकर होश उड़ गए. शुरुआत में पारिवारिक दबाव के चलते समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन परिवार ने मामले की जानकारी सुंदरनगर पुलिस थाना को दी.
मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं नाबालिग पीड़िता का मेडिकल पुलिस ने मंडी अस्पताल में करवा दिया है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस थाना सुंदरनगर में एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.