मंडीः जिला के थुनाग में आयोजित रोजगार मेले में 44 युवाओं का रोजगार के लिए चयन हुआ है. क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी ने गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में 55 युवाओं ने नौकरी पाने के लिए साक्षात्कार दिया. इनमें से 44 युवाओं का चयन हुआ.
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी की यंग प्रोफेशनल अधिकारी विप्लव ठाकुर ने बताया कि कम्पनी की ओर से आवेदकों का चयन होने के बाद एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद चयनित आवेदकों को 13 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
करियर काउंसलिंग शिविर
इस अवसर पर कम्पनी की ओर से रणवीर भी उपस्थित थे. इसके बाद क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय ने राजकीय महाविद्यालय लम्बाथाच में युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग शिविर लगाया. इस अवसर पर एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने युवाओं को प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर जरूरी टिप्स दिए.
विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी
उन्होंने युवाओं से अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूरे फोकस के साथ तैयारी करने को कहा. क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की प्रतिनिधि विप्लव ठाकुर ने युवाओं को ग्रैजुएशन के बाद विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को किया संबोधित, बोलेः भाजपा 18 करोड़ सदस्यों का परिवार