ETV Bharat / city

करसोग में बर्फबारी से 33 सड़कें बंद, कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल - हिमाचल में बर्फबारी

उपमंडल करसोग में (snowfall in karsog) शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से जारी बर्फबारी की वजह शिमला करसोग मुख्यमार्ग सहित उपमंडल की 33 सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं, कई क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते बिजली गुल हो गई है.

करसोग में बर्फबारी
snowfall in karsog
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 6:28 PM IST

करसोग: मंडी के उपमंडल करसोग में बर्फबारी (snowfall in karsog) का क्रम शुक्रवार सुबह से शाम तक जारी रहा. यहां पर शुक्रवार को हुई बर्फबारी बागवानों के लिए संजीवनी साबित हुई है. वहीं, भारी बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. उपमंडल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से जारी बर्फबारी की वजह शिमला करसोग मुख्यमार्ग सहित उपमंडल की 33 सड़कें बंद हो गई हैं.

इसी तरह से बर्फ से प्रभावित कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने से जन मानस की मुश्किलें और बढ़ गई है. करसोग में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब है. ऐसे में क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ी है और लोग ठंड की वजह से घरों से बहार नहीं निकल रहे हैं. कई क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद करसोग राजधानी शिमला सहित जिला मुख्यालय मंडी से कट गया (Roads closed in Karsog) है. शिमला करसोग मुख्यमार्ग सहित मंडी करसोग रूट पर बसों की आवाजाही बंद हो गई है.

इसके अतिरिक्त करसोग में केलोधार से छतरी, कतांडा से पोखी, कोटलु से कतांडा, सेरी से महावन, सेरी से शाहोट, केलोधार से सैंज, सेरी बगुन्द, रोपडा फेगड़ा, कुठेड़ रशोग देयोम, ममेल मैंडी, करसोग परलोग, चौरीधार कोटलु, जांछ सरही, शिमला मंडी, चिंडी पांगणा, कैंची मोड़ मशोग, पांगणा मंझागंण, खील कुफरी माहूंनाग, खील धरमोड़ शलौटी नाग, माहूंनाग सरतैयोला, परगागली,कांडीधार कांडलु, बलिंडी कांडा, काहनो प्रांगण मार्ग आवाजाही के लिए बंद है.

इसके अलावा रांगण घैणी शैधल, धरमोड़ बगशाड, बगशाड से सेरी, अलसिंडी तत्तापानी वाया जस्सल, माहोटा बगशाड, रोपडू पाडली, खदर लमशर व तत्तापानी से शाकरा सड़क पर भी बसों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. उधर मौसम विभाग (Weather in Himachal) के मुताबिक पांच से आठ फरवरी तक मैदानी क्षेत्रों में अब मौसम साफ रहेगा. जबकि, माध्यम ऊंचाई और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है. वहीं,अधिशासी अभियंता अरविंद भारद्वाज ने बताया कि बर्फबारी से उपमंडल की 33 सड़कें बंद हो गई हैं. मौसम खुलते ही सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डीसी कुल्लू का आदेश, काम करवाने से पहले थाने में करवाना होगा प्रवासी मजदूरों का सत्यापन

करसोग: मंडी के उपमंडल करसोग में बर्फबारी (snowfall in karsog) का क्रम शुक्रवार सुबह से शाम तक जारी रहा. यहां पर शुक्रवार को हुई बर्फबारी बागवानों के लिए संजीवनी साबित हुई है. वहीं, भारी बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. उपमंडल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से जारी बर्फबारी की वजह शिमला करसोग मुख्यमार्ग सहित उपमंडल की 33 सड़कें बंद हो गई हैं.

इसी तरह से बर्फ से प्रभावित कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने से जन मानस की मुश्किलें और बढ़ गई है. करसोग में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब है. ऐसे में क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ी है और लोग ठंड की वजह से घरों से बहार नहीं निकल रहे हैं. कई क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद करसोग राजधानी शिमला सहित जिला मुख्यालय मंडी से कट गया (Roads closed in Karsog) है. शिमला करसोग मुख्यमार्ग सहित मंडी करसोग रूट पर बसों की आवाजाही बंद हो गई है.

इसके अतिरिक्त करसोग में केलोधार से छतरी, कतांडा से पोखी, कोटलु से कतांडा, सेरी से महावन, सेरी से शाहोट, केलोधार से सैंज, सेरी बगुन्द, रोपडा फेगड़ा, कुठेड़ रशोग देयोम, ममेल मैंडी, करसोग परलोग, चौरीधार कोटलु, जांछ सरही, शिमला मंडी, चिंडी पांगणा, कैंची मोड़ मशोग, पांगणा मंझागंण, खील कुफरी माहूंनाग, खील धरमोड़ शलौटी नाग, माहूंनाग सरतैयोला, परगागली,कांडीधार कांडलु, बलिंडी कांडा, काहनो प्रांगण मार्ग आवाजाही के लिए बंद है.

इसके अलावा रांगण घैणी शैधल, धरमोड़ बगशाड, बगशाड से सेरी, अलसिंडी तत्तापानी वाया जस्सल, माहोटा बगशाड, रोपडू पाडली, खदर लमशर व तत्तापानी से शाकरा सड़क पर भी बसों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. उधर मौसम विभाग (Weather in Himachal) के मुताबिक पांच से आठ फरवरी तक मैदानी क्षेत्रों में अब मौसम साफ रहेगा. जबकि, माध्यम ऊंचाई और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है. वहीं,अधिशासी अभियंता अरविंद भारद्वाज ने बताया कि बर्फबारी से उपमंडल की 33 सड़कें बंद हो गई हैं. मौसम खुलते ही सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डीसी कुल्लू का आदेश, काम करवाने से पहले थाने में करवाना होगा प्रवासी मजदूरों का सत्यापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.