कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से घाटी के कई गांव बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. ताजा बर्फबारी के बाद यहां पारा माइनस डिग्री तक पहुंच गया है. ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानियां तो झेलनी पड़ रही हैं वहीं, ऐसे में लाहौल घाटी की पटन वैली में युवा स्कीइंग का लुत्फ भी उठा रहे हैं.
लाहौल घाटी की पटन वैली में कई क्षेत्रों पर ढलान दार जगह मौजूद हैं, जहां बर्फ की सफेद चादर के बीच युवा स्कीइंग कर रहे हैं. साथ ही इन दिनों स्थानीय गांव जोबरंग के कुछ युवा रोजाना स्कीइंग का अभ्यास करने में जुटे हुए हैं.
जोबरंग के स्थानीय युवा संजीव ने बताया कि अगर इन ढलानों को भी पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए, तो शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि घाटी में कई ऐसी ढलाने मौजूद हैं, जहां स्कीइंग सहित अन्य शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जा सकता है.
बता दें कि ऐसे में सरकार अगर इन ढलानों को विकसित करके स्कीइंग सहित अन्य शीतकालीन खेलों का प्रशिक्षण युवाओं को देती है, तो इससे घाटी के पर्यटन कारोबार में भी तेजी आएगी और यहां स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के द्वार खुलेंगे.