कुल्लू: जिला कुल्लू में शुक्रवार को सुबह से ही घाटी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने कुल्लू में 2 दिनों तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
बता दें कि मौसम विभाग ने जिला में 15 नबंवर से 17 नबंवर तक ऊपरी क्षत्रों में हिमपात और बारिश होने की संभवाना जताई है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों व आम लोगों को रोहतांग, जलोड़ी दर्रा से आवाजाही न करने की हिदायत दी गई है.
शुक्रवार को कुल्लू घाटी में कड़ाके की ठंड जारी रही और सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जबकि बाह्य सराज को जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा में वाहनों की आवाजाही सामान्य रही है. इसके अलावा एचआरटीसी कुल्लू ने सभी चालकों-परिचालकों को मौसम के अनुसार रूटों पर बस चलाने की हिदायत दी है.
एडीएम अक्षय सूद ने कहा कि जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद दो दिनो तक क्षेत्र में येलों अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार कुल्लू जिला के ऊंचे वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं.