कुल्लू: जिला कुल्लू में मंगलवार दोपहर बाद चले तूफान ने जहां फलदार पेड़ों को नुकसान पहुंचाया तो वहीं, काईस धार में तूफान से एक पेड़ गिर गया. पेड़ के समीप ही काम कर रही महिला इसकी चपेट (Tree Fell Due To Storm In Kullu) में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला का शव कुल्लू अस्पताल लाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
वहीं, कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला बबली जोकि बिलासपुर जिले के डंगार की रहने वाली है, अपने परिवार के साथ यहां कुछ समय से चरान का काम कर रही थी. दोपहर के समय महिला लोगों के साथ काम कर रहे थी तो उसी दौरान तूफान चल पड़ा और एक पेड़ अचानक टूट कर गिर गया. महिला उस पेड़ की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा एक और महिला व एक पुरुष को भी चोटें आई हैं. जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मृतक महिला बबली के बेटे सुरेश ने बताया कि यह सब एकदम से हुआ और महिला की मौत हो गई.
वहीं, दूसरे मामले में खराहल घाटी के कोटा धार में भी आसमानी बिजली गिरने से जहां एक बड़ा पेड़ क्षतिग्रस्त हुआ है तो वहीं, आसमानी बिजली की चिंगारियां गिरने से दो युवक झुलस गए हैं. स्थानीय लोगों के (Two Youths Scorched Due To Lightning) द्वारा दोनों युवकों को भी कुल्लू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. वहीं, एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि महिला के शव को अस्पताल में लाया गया है और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत: ओलावृष्टि से भारी नुकसान, 5 मई तक मौसम रहेगा खराब