ETV Bharat / city

खीरगंगा ट्रैक से घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया पर्यटक, इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल - कुल्लू में खीर गंगा ट्रैक

मंगलवार को खीर गंगा ट्रैक पर फंसे पश्चिमी बंगाल के पर्यटक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालाया गया. पर्यटक के खीरगंगा ट्रेक पर फंसे होने की सूचना मिलते ही नेगीज हिमालयन सर्च रेस्क्यू एंड इन्वेस्टीगेशन की टीम मौके पर पहुंची और पर्यटक को रेस्क्यू किया.

west bengal tourist resqued from khirganga trcak kullu
घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया पर्यटक
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:57 AM IST

कुल्लू: पार्वती घाटी की पहाड़ियों का रोमांच जहां देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करता है. वहीं, रोमांच के चक्कर मे कई बार सैलानियों की जान पर भी बन आती है. मंगलवार को खीर गंगा ट्रैक पर फंसे पश्चिमी बंगाल के पर्यटक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालाया गया.

पश्चिम बंगाल का यह पर्यटक रास्ते से गिर गया था. दिन का समय होने के कारण उसे बचा लिया गया. शाम या अंधेरा होने पर उसकी जान भी जा सकती थी. पर्यटक को रेस्कयू करने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए जरी अस्पताल पहुंचाया गया है.

पर्यटक के खीरगंगा ट्रेक पर फंसे होने की सूचना मिलते ही नेगीज हिमालयन सर्च रेस्क्यू एंड इन्वेस्टीगेशन की टीम मौके पर पहुंची और पर्यटक को रेस्क्यू किया. अब पर्यटक की हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल का निलंजन चक्रवर्ती (21) निवासी देशबंधु नगर, पश्चिम बंगाल अपने दोस्तों के साथ मंगलवार को खीरगंगा ट्रैक पर जा रहा था. नकथान गांव और रूद्रनाग के बीच पहुंचने पर निलंजन आराम करने के लिए रुका, लेकिन इस बीच उसका बैग नीचे गिर गया.

बैग को लेने के लिए रास्ते से नीचे उतरते समय फिसलने के कारण गिर गया, जिससे उसे चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी. टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू कर उपचार के लिए सीएचसी जरी लाया है.

वीडियो

वहीं, पर्यटक निलंजन चक्रवर्ती का कहना है कि वो अपने बैग को लेने के लिए झुके थे, लेकिन वो खाई में जा गिरे. रेस्कयू टीम ने उन्हें खाई से निकाला है.

गौर रहे कि पार्वती घाटी में इससे पहले भी कई बार पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा चुका है और कई बार पर्यटक बिना गाइड के ही ट्रैकिंग रूट पर होकर निकल जाते हैं, जो उनके लिए खतरनाक हो सकता है.

कुल्लू: पार्वती घाटी की पहाड़ियों का रोमांच जहां देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करता है. वहीं, रोमांच के चक्कर मे कई बार सैलानियों की जान पर भी बन आती है. मंगलवार को खीर गंगा ट्रैक पर फंसे पश्चिमी बंगाल के पर्यटक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालाया गया.

पश्चिम बंगाल का यह पर्यटक रास्ते से गिर गया था. दिन का समय होने के कारण उसे बचा लिया गया. शाम या अंधेरा होने पर उसकी जान भी जा सकती थी. पर्यटक को रेस्कयू करने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए जरी अस्पताल पहुंचाया गया है.

पर्यटक के खीरगंगा ट्रेक पर फंसे होने की सूचना मिलते ही नेगीज हिमालयन सर्च रेस्क्यू एंड इन्वेस्टीगेशन की टीम मौके पर पहुंची और पर्यटक को रेस्क्यू किया. अब पर्यटक की हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल का निलंजन चक्रवर्ती (21) निवासी देशबंधु नगर, पश्चिम बंगाल अपने दोस्तों के साथ मंगलवार को खीरगंगा ट्रैक पर जा रहा था. नकथान गांव और रूद्रनाग के बीच पहुंचने पर निलंजन आराम करने के लिए रुका, लेकिन इस बीच उसका बैग नीचे गिर गया.

बैग को लेने के लिए रास्ते से नीचे उतरते समय फिसलने के कारण गिर गया, जिससे उसे चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी. टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू कर उपचार के लिए सीएचसी जरी लाया है.

वीडियो

वहीं, पर्यटक निलंजन चक्रवर्ती का कहना है कि वो अपने बैग को लेने के लिए झुके थे, लेकिन वो खाई में जा गिरे. रेस्कयू टीम ने उन्हें खाई से निकाला है.

गौर रहे कि पार्वती घाटी में इससे पहले भी कई बार पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा चुका है और कई बार पर्यटक बिना गाइड के ही ट्रैकिंग रूट पर होकर निकल जाते हैं, जो उनके लिए खतरनाक हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.