कुल्लूः नए साल का जश्न मनाने के लिए जहां रोजाना हजारों पर्यटक कुल्लू के विभिन्न पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस के जवान भी पर्यटन स्थलों में कोरोना के नियमों के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जा रही है. इस काम में कुल्लू पुलिस की ओर से गठित रुस्तम टीम के वालंटियर अहम भूमिका निभा रहे हैं.
जिला में इन दिनों सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ी हुई है. ऐसे में कुल्लू पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. तो वहीं, लोगों से कोरोना नियमों का पालन करवाना भी समस्या बना हुआ है. ऐसे में कुल्लू पुलिस वालंटियर का सहारा ले रही है.
वालंटियरों ने पर्यटकों को दी जानकारी
कुल्लू पुलिस ने रुस्तम नाम से वालंटियर की टीम तैयार की है जो जिला कुल्लू मनाली के विभिन्न पर्यटक स्थलों में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वालंटियर जहां पर्यटकों को कोरोना नियमों की जानकारी दे रहे हैं. वहीं, ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करने में अपनी मदद दे रहे हैं, जिससे पुलिस का काम भी काफी आसान हुआ है. वहीं, कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के भी चालान किए जा रहे हैं.
रुस्तम टीम जगह-जगह तैनात
इस दौरान एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों के चालान हो रहे हैं, जिनमें मुख्यता मास्क ना पहनना प्रमुख है. रुस्तम टीम जगह-जगह तैनात हैं और नए साल के जश्न के दौरान वालंटियर विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे.
पर्यटकों से 33 हजार वसूला जुर्माना
बता दें कि इसी कड़ी में बीते दिनों मनाली में पुलिस ने 24 पर्यटकों से 33 हजार जुर्माना वसूला है. मनाली माल रोड, सोलंगनाला सहित अन्य जगहों पर वालंटियर की टीम गश्त कर रही थी.