कुल्लू: कुल्लू: सीनियर अधिवक्ता और कांग्रेस महासचिव चुनेश्वर ठाकुर की गिरफ्तारी ने नया मोड़ ले लिया है. गिरफ्तारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वकील और महिला थाना प्रभारी के बीच कहासुनी साफ देखी जा सकती है.
इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि कांग्रेस नेता महिला पुलिस थाना प्रभारी को कह रहे हैं कि वह सहयोग कर रहे हैं, लेकिन तुम कॉपरेट नहीं कर रही हो. एडवोकेट चुनेश्वर ठाकुर ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस ने झूठे केस बनाए हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा है कि कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि यह घटना 15 नवंबर की है. हालांकि, पूरे मामले को लेकर जहां बार एसोसिएशन कुल्लू वकील के पक्ष में उतर कर पुलिस के कामकाज पर सवाल उठा रही है. वहीं, पुलिस भी वकील पर महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा रही है. अब पांच दिन बाद इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
वकील का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड
15 नवंबर की रात को महिला पुलिस थाना प्रभारी से दुर्व्यवहार के आरोप में वकील का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने गुरुद्वारा के पास लगाए गए नाके के दौरान वकील को पकड़ा था. पुलिस ने इसका चालान किया था.
चालान को कोर्ट में पेश किया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देशानुसार चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि वकील का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है.
पढ़ें: जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार