किन्नौर: जिला किन्नौर की प्रस्तावित जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना के विरोध में रारंग, आकपा, खादुरा, जंगी व आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपना रोष प्रकट किया है और अब यह रोष इतना बड़ा रूप ले चुका है कि परियोजना प्रभावित होने वाले क्षेत्र के लोगों ने मंडी लोकसभा उपचुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है.
खादुरा के ग्रामीण सुंदर नेगी व अन्य ग्रामीण ने बताया कि प्रस्तावित जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना के निर्माण से भविष्य में रारंग पंचायत, आकपा पंचायत, जंगी पंचायत, व आसपास के दर्जनों गांव परियोजना से बुरी तरह प्रभावित होंगे. ऐसे में लगातार इस प्रस्तावित जलविद्युत परियोजना का प्रभावित होने वाले ग्रामीण क्षेत्र विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन सब बातों को दरकिनार कर प्रभावित पंचायत क्षेत्रों की बात सुनने को एक बार भी मौके पर नहीं आई.
उनका कहना है कि जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना के निर्माण को रोकने के लिए प्रभावित पंचायत क्षेत्र के लोग लगातार संघर्ष करेंगे और परियोजना को निर्माण से रोकेंगे, क्योंकि जहां पर जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना का निर्माण होना है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र अति संवेदनशील क्षेत्र है जहां की पहाड़ियां काफी कच्ची हैं ऐसे में परियोजना निर्माण से दर्जनों गांव इसकी चपेट में आ सकते हैं, लेकिन प्रशासन सरकार इन विषयों पर अब तक गंभीर नहीं हुई है.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार इसके बावजूद भी जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना के निर्माण को रोकने का फैसला नहीं करती है तो निकट भविष्य में प्रभावित पंचायत क्षेत्रों के लोग सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे.
ये भी पढे़ं- कुल्लू के मलाणा में आग का 'तांडव', 12 मकान जलकर राख