कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष लेखराज राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से ट्रस्ट गठित करने पर खुशी जताई है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि भगवान राम का हिंदूओं में ही नहीं, बल्कि समस्त समाज में एक अलग महत्व है. भगवान ने बुराई पर अच्छाई का पाठ मनुष्य जाति को समझाया है. विश्व हिंदू परिषद के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.
विश्व हिंदू परिषद 24 मार्च से 8 अप्रैल तक संतों के आह्वान पर जिला में हर्षोल्लास के कार्यक्रम आयोजित करेगा. गौर रहे कि 25 मार्च से हिन्दू धर्म का नव वर्ष भी शुरू हो रहा है. नव वर्ष के अवसर से अब विश्व हिंदू परिषद भी देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.
ये भी पढ़ें: ऊना में 6 जगहों पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर, CMO ने दी जानकारी