ETV Bharat / city

ग्राम्फु-लोसर मार्ग पर डोरनी नाले में फंसे 67 वाहन किए गए रेस्क्यू, बहाव बढ़ने से सड़क पर आया मलबा - एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा

ग्राम्फु-लोसर मार्ग पर डोरनी नाला (Dorni Nala on Gramphu Losar road) में पानी का बहाव बढ़ने से आज यह सड़क मार्ग 3 घंटे के लिए बाधित रहा. इस दौरान दर्जनों वाहन यहां पर फंसे रहे. बाद में बीआरओ द्वारा देर शाम तक सभी फंसे हुए 67 वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं, पुलिस प्रशासन ने रात के समय इस सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है.

ग्राम्फु-लोसर मार्ग
ग्राम्फु-लोसर मार्ग
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:44 PM IST

कुल्लू: लाहौल स्पीति के ग्राम्फु-लोसर मार्ग पर डोरनी नाला (Dorni Nala on Gramphu Losar road) में पानी का बहाव बढ़ने से आज यह सड़क मार्ग 3 घंटे के लिए बाधित रहा. इस दौरान दर्जनों वाहन यहां पर फंसे रहे. बाद में बीआरओ द्वारा देर शाम तक सभी फंसे हुए 67 वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया (vehicles rescued in Lahaul Spiti) गया. वहीं, पुलिस प्रशासन ने रात के समय इस सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है.

वीरवार को मौसम की स्थिति को देखते हुए यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. जानकारी के अनुसार ग्राम्फु-लोसर मार्ग पर डोरनी नाले के पास बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव बढ़ने से पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया था. जिसके चलते 3 घंटे तक सड़क बाधित रही. बाद में सीमा सड़क संगठन द्वारा इस सड़क को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया. इसके अतिरिक्त बारालाचा दर्रे पर भी ताजा हिमपात होने से दारचा-लेह सड़क मार्ग आज बाधित रहा.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि दारचा-लेह मार्ग पर खराब मौसम व बारालाचा में बर्फबारी के मद्देनजर फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद है. दारचा-शिन्कुला-कारगिल सड़क मार्ग में भी शिन्कुला दर्रा में ताजा हिमपात व हिमपात से बनी फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कल मौसम की स्थिति में सुधार के उपरांत ही सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मियों के बैंक खाते में अगले महीने आएंगे दो मैसेज, दीवाली से पहले घर आएगी लक्ष्मी

कुल्लू: लाहौल स्पीति के ग्राम्फु-लोसर मार्ग पर डोरनी नाला (Dorni Nala on Gramphu Losar road) में पानी का बहाव बढ़ने से आज यह सड़क मार्ग 3 घंटे के लिए बाधित रहा. इस दौरान दर्जनों वाहन यहां पर फंसे रहे. बाद में बीआरओ द्वारा देर शाम तक सभी फंसे हुए 67 वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया (vehicles rescued in Lahaul Spiti) गया. वहीं, पुलिस प्रशासन ने रात के समय इस सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है.

वीरवार को मौसम की स्थिति को देखते हुए यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. जानकारी के अनुसार ग्राम्फु-लोसर मार्ग पर डोरनी नाले के पास बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव बढ़ने से पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया था. जिसके चलते 3 घंटे तक सड़क बाधित रही. बाद में सीमा सड़क संगठन द्वारा इस सड़क को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया. इसके अतिरिक्त बारालाचा दर्रे पर भी ताजा हिमपात होने से दारचा-लेह सड़क मार्ग आज बाधित रहा.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि दारचा-लेह मार्ग पर खराब मौसम व बारालाचा में बर्फबारी के मद्देनजर फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद है. दारचा-शिन्कुला-कारगिल सड़क मार्ग में भी शिन्कुला दर्रा में ताजा हिमपात व हिमपात से बनी फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कल मौसम की स्थिति में सुधार के उपरांत ही सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मियों के बैंक खाते में अगले महीने आएंगे दो मैसेज, दीवाली से पहले घर आएगी लक्ष्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.