ETV Bharat / city

अटल टनल के साउथ पोर्टल में स्किड हुए वाहन, बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें - etv bharat himachal pradesh

कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कई इलाकों में सड़कों पर वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है. मंगलवार को सोलंग नाला से अटल टनल की ओर जा रहे वाहन भी बर्फ के कारण फिसल (vehicles skid in atal tunnel) गए. जो वाहन अटल टनल में सिस्सू की तरफ गए थे. वे साउथ पोर्टल के पास बर्फ में अचानक फिसल गए और आपस में कई वाहन टकरा गए. वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मौसम की स्थिति के अनुसार ही सोलंग नाला से आगे अटल टनल की ओर पर्यटक (tourist from manali ) वाहनों को भेजा जा रहा है.

vehicles skid in atal tunnel
अटल टनल के साउथ पोर्टल में स्किड हुए वाहन.
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 4:48 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में हुई बारिश व बर्फबारी (Snowfall in kullu ) से एक ओर जहां घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ गई है, तो वहीं ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर वाहन चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है. मंगलवार को सोलंग नाला से अटल टनल की ओर जा रहे वाहन भी बर्फ के कारण फिसल गए (vehicles skid in south portal of atal tunnel) और कुछ वाहन आपस (Vehicles collided in Atal Tunnel) में भी जा टकराए. राहत की बात यह है कि इसमें कोई भी जानी नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन वाहनों का काफी क्षति पहुंची है.

जानकारी के अनुसार टनल के साउथ पोर्टल में करीब आधा दर्जन वाहन स्किड होकर आपस में टकरा गए हैं. हालांकि मनाली से पर्यटक (tourist from manali) वाहनों को सुबह 10 बजे के बाद ही अटल टनल की ओर भेजा गया था, लेकिन मार्ग पर बर्फ जमने के कारण फिसलन बढ़ गई है. जिसके चलते इस मार्ग पर वाहन चलाने में वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में जो वाहन अटल टनल में सिस्सू की तरफ गए थे. वे साउथ पोर्टल के पास बर्फ में अचानक फिसल गए और आपस में कई वाहन टकरा गए. ये वाहन स्किड होने के चलते जेसीबी मशीन से भी जा टकराए हैं, जिससे वाहनों काे काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Women Ice Hockey Championship: काजा पहुंची लद्दाख की 48 सदस्यीय टीम, नेशनल आइस हॉकी प्रतियोगिता में लेगी भाग

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मौसम की स्थिति के अनुसार ही सोलंग नाला से आगे अटल टनल की ओर पर्यटक वाहनों को भेजा जा रहा है. वहीं, पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे दोपहर बाद ही अटल टनल का रुख करें और शाम होने से पहले ही मनाली लौट आएं. ताकि बर्फ के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए.

ये भी पढ़ें: Himachal weather update: 31 दिसंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन...ठंड का प्रकोप जारी

कुल्लू: जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में हुई बारिश व बर्फबारी (Snowfall in kullu ) से एक ओर जहां घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ गई है, तो वहीं ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर वाहन चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है. मंगलवार को सोलंग नाला से अटल टनल की ओर जा रहे वाहन भी बर्फ के कारण फिसल गए (vehicles skid in south portal of atal tunnel) और कुछ वाहन आपस (Vehicles collided in Atal Tunnel) में भी जा टकराए. राहत की बात यह है कि इसमें कोई भी जानी नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन वाहनों का काफी क्षति पहुंची है.

जानकारी के अनुसार टनल के साउथ पोर्टल में करीब आधा दर्जन वाहन स्किड होकर आपस में टकरा गए हैं. हालांकि मनाली से पर्यटक (tourist from manali) वाहनों को सुबह 10 बजे के बाद ही अटल टनल की ओर भेजा गया था, लेकिन मार्ग पर बर्फ जमने के कारण फिसलन बढ़ गई है. जिसके चलते इस मार्ग पर वाहन चलाने में वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में जो वाहन अटल टनल में सिस्सू की तरफ गए थे. वे साउथ पोर्टल के पास बर्फ में अचानक फिसल गए और आपस में कई वाहन टकरा गए. ये वाहन स्किड होने के चलते जेसीबी मशीन से भी जा टकराए हैं, जिससे वाहनों काे काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Women Ice Hockey Championship: काजा पहुंची लद्दाख की 48 सदस्यीय टीम, नेशनल आइस हॉकी प्रतियोगिता में लेगी भाग

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मौसम की स्थिति के अनुसार ही सोलंग नाला से आगे अटल टनल की ओर पर्यटक वाहनों को भेजा जा रहा है. वहीं, पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे दोपहर बाद ही अटल टनल का रुख करें और शाम होने से पहले ही मनाली लौट आएं. ताकि बर्फ के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए.

ये भी पढ़ें: Himachal weather update: 31 दिसंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन...ठंड का प्रकोप जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.