कुल्लू: जिला की भुंतर पुलिस ने चिट्टा तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है.
भुंतर पुलिस के जवान जब नियमित गश्त पर थे तो उस समय पुलिस को देखकर एक आरोपी घबरा गया. शक होने पर तलाशी ली गई तो उसके पास 36 ग्राम चिट्टा मिला. इसके अलावा जिस व्यक्ति को आरोपी यह चिट्टा बेचने की फिराक में था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली से लेकर आया चिट्टा
वहीं, एसपी गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी दिल्ली से चिट्टा लेकर भुुंतर में बेचने की फिराक में था. उन्होंने कहा कि दिल्ली से चिट्टा लाने वाले आरोपी की पहचान गदौरी, जिला कुल्लू निवासी विवेक बौद्ध और खेप खरीदने वाले आरोपी की पहचान भोला दत्त निवासी शमशी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है.
युवकों को अदालत में किया पेश
उन्होंने कहा कि दोनों युवकों को अदालत में पेश किया जा रहा है. वहीं, इनके संपर्क में और कौन-कौन नशा तस्कर जुड़े हैं इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि पुलिस उन पर भी कानूनी कार्रवाई कर सके.