कुल्लू: जिला पुलिस ने बजौरा व मणिकर्ण घाटी के जरी में नशा के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. चरस तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक रशियन सहित नेपाली शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 किलो से अधिक चरस बरामद हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात भुंतर पुलिस की टीम ने बजौरा के पास नाका लगाया था. पुलिस ने चेकिंग के लिए नाके पर एक बस को रोका. तलाशी के दौरान बस में बैठे रशियन नागरिक से 1 किलो 263 ग्राम चरस बरामद की गई.
वहीं, दूसरा मामला मणिकर्ण घाटी के जरी का है. यहां जरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नेपाली मूल के शख्स को 1 किलो 25 ग्राम चरस समेत पकड़ा है. एएसपी राजकुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि की है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बीड़ बिलिंग में खाई में जा गिरी वैन, दो की मौत... 6 घायल