कुल्लू: स्की हिमालयाज द्वारा आयोजित विश्व विख्यात सोलंग नाला की ढलान पर दो दिवसीय स्कीइंग और स्नोबोर्ड प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता (Alpine skiing competition in Solang nala) में प्रदेश सहित मुंबई और दिल्ली के 215 खिलाड़ियों ने स्कीइंग और स्नोबोर्ड के जलवे बिखेरे और अब्बल आने वाले प्रतिभागियों ने इनामी राशि प्राप्त की.
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत हुए. जायंट सलालम के पुरुष वर्ग में पहला स्थान हीरालाल दूसरा स्थान योगेश कुमार को मिला और तीसरे स्थान पर कीर्ति किशन रहे. जायंट सलालम के महिलाओं के वर्ग में पहला स्थान आंचल ठाकुर को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर संध्या रही. जबकि तीसरा स्थान तनुजा ठाकुर को मिला.
जायंट सलालम के लड़कों के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान साहिल (skiing and snowboard competition in kullu) ठाकुर को मिला. निशांत ठाकुर और अंकित व्यास क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, लजायंट सलालम के लड़कियों के जूनियर वर्ग में श्वेता ठाकुर ने बाजी मारी और प्रथम स्थान पर रहीं.
जन्नत ठाकुर को दूसरा और परमिता ठाकुर तीसरा स्थान मिला. सब जूनियर में 12 से कम आयु वर्ग में पहला स्थान पृथ्वी ठाकुर ने झटका, परीक्षित दूसरे और संजय ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे. सब जूनियर के लड़कियों के 12 साल से कम आयु वर्ग में साशा ठाकुर ने पहला, प्रकृति शर्मा ने दूसरा और मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
उधर, महिलाओं के क्रॉस कंट्री मुकाबले में गीता देवी ने प्रथम, दीक्षा ठाकुर ने द्वितीय और निशा देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया. क्रॉस कन्ट्री के पुरुष वर्ग में अभिनव ठाकुर ने पहला, चंद्रकांत ने दूसरा और राहुल ने तीसरा स्थान हासिल किया.
वहीं, 50 साल से अधिक आयु वर्ग में चुनीलाल ने पहला, मुरलीधर ने दूसरा, रोशनलाल ने तीसरा, गोकुल चंद ने चौथा और पीटी अंगदुई ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. इसी प्रतियोगिता में पन्ना नेगी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए. स्नोबोर्ड के ओपन वर्ग में रिंकू ने प्रथम, मनीष ठाकुर ने द्वितीय और सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.