कुल्लूः अक्टूबर का महीना खत्म होने को है. ऐसे में घाटी में सर्दियों ने भी अपनी दस्तक दे दी है. ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ना शुरु हो गया है. वहीं, मनाली से रोहतांग के बीच सड़क माार्ग पर सफर करना मुश्किल हो गया है.
घाटी में बढ़ती ठंड के साथ विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे सहित आस-पास के क्षेत्रों में पानी के जमने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जिससे मार्ग पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में अब अधिकतर वाहन चालक भी इस मार्ग पर सुबह शाम जाने से कतराने लगे हैं.
ज्यादातर वाहन चालक दिन के समय ही इस मार्ग पर सफर करना बेहतर समझ रहे हैं. वहीं, लाहौल-स्पीती के स्थानीय लोगों की माने तो सुबह शाम तापमान में आ रही गिरावट से इस मार्ग पर अब सफर करने में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर वाहन चलाना काफी खतरनाक हैं. वे घर जाने के लिए भी दिन के समय को ही ज्यादा बेहतर मान रहे हैं. क्योंकि उस समय तक सड़क पर जमा पानी भी पिघल जाता है.
स्थानीय लोगों ने अन्य वाहन चालकों से भी अपील करते हुए कहा कि अब मनाली से रोहतांग मार्ग पर दिन के समय ही सफर करें. सुबह और शाम सड़क पर पानी के जमने से अब इस मार्ग पर फिसलन काफी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ने प्रदेशवासियों को दी भाई दूज की बधाई