ETV Bharat / city

Tourist Place Manali: भारतीय पर्यटकों की पसंद बनी पर्यटन नगरी मनाली, 6 माह में पहुंचे 16 लाख से अधिक सैलानी

साल 2022 के छह माह में 16,37,888 भारतीय पर्यटकों ने पर्यटन नगरी मनाली (Tourists visiting Kullu Manali) का रुख किया है. हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या जरूर कम रही है. लेकिन इस बार कारोबार चलने से सभी पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली है. ऐसे में लग रहा है धीरे-धीरे पर्यटन कारोबारी मंदी से उभर आएंगे.

Tourist Place Manali
पर्यटन नगरी मनाली
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 6:40 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली अब भारतीय पर्यटकों को भी भा रही है. कोरोना संकट के बाद भारतीय पर्यटकों ने जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली का रुख किया है और लाखों की संख्या में भारतीय पर्यटक मनाली पहुंचे हैं. जिससे यहां के पर्यटन कारोबार को भी फायदा हुआ है. साल 2022 की अगर बात करें तो छह माह में 16,37,888 भारतीय पर्यटकों ने पर्यटन नगरी का रुख किया. हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या जरूर कम रही है.

इस अवधि में सिर्फ 594 विदेशी पर्यटक ही कुल्लू-मनाली आए. कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसायी उत्साहित हैं. उन्हें आस जगी है कि दो साल में कोरोना महामारी के दौरान जो घाटा उन्होंने झेला है उसकी क्षतिपूर्ति अब धीरे-धीरे हो जाएगी. वहीं, मनाली (Tourists visiting Kullu Manali) आने वाले पर्यटकों के लिए अटल टनल रोहतांग सहित रोहतांग दर्रा पसंदीदा पर्यटन स्थल रहे. इससे पहले मई, जून व नवंबर दिसंबर में ही पर्यटकों की आमद अधिक रहती थी. बाकि शेष महीनों में पर्यटक न के बराबर मनाली आते थे. लेकिन अटल टनल के निर्माण के बाद जनवरी-फरवरी- मार्च में भी भारी संख्या में पर्यटकों ने मनाली का रुख किया है. अटल टनल बनने के बाद मनाली के साथ-साथ लाहौल में भी पर्यटकों की आमद बढ़ी है.

Tourist Place Manali
पर्यटन नगरी मनाली

लाहौल के शिंकुला दर्रे समेत बारालाचा दर्रे में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली है. हालांकि पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि समर सीजन में पर्यटक अधिक आए हैं, लेकिन होटलों की संख्या अधिक होने के चलते कमरों का शुल्क निर्धारित कम मिला है. वहीं, बीते 1 सालों की बात करें तो करोड़ों संकट से पहले जिला कुल्लू में 33 से 36 लाख तक सैलानियों की संख्या रहती थी, जिनमें विदेशी सैलानी भी दो लाख से अधिक संख्या में जिला कुल्लू का भ्रमण करते थे.

Tourist Place Manali
पर्यटन नगरी मनाली

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना के चलते दो साल भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस बार कारोबार (Tourist Place Manali) चलने से सभी को राहत मिली है. ऐसे में लग रहा है धीरे-धीरे पर्यटन कारोबारी मंदी से उभर आएंगे. इस वर्ष छह माह में 16,37,888 पर्यटक मनाली आए हैं. हालांकि इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या जरूर कम रही है. इस साल 6 महीनों में इतने भारतीय और विदेश पर्यटक घूमने आए कुल्लू-मनाली...

माहभारतीय पर्यटक विदेशी पर्यटक
जनवरी 18963136
फरवरी 18871223
मार्च 22445036
अप्रैल 24545565
मई 378523195
जून41050194

जिला कुल्लू पर्यटन विभाग द्वारा जिले के सभी पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. मढ़ी में भव्य ईको फ्रेंडली मार्केट बनाई गई है और यहां पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है. वहीं, पर्यटकों के लिए नए पर्यटन स्थलों का भी निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: धर्मशाला में भारी बारिश का दौर जारी, उफान पर नदी- नाले, प्रशासन ने ये की अपील

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली अब भारतीय पर्यटकों को भी भा रही है. कोरोना संकट के बाद भारतीय पर्यटकों ने जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली का रुख किया है और लाखों की संख्या में भारतीय पर्यटक मनाली पहुंचे हैं. जिससे यहां के पर्यटन कारोबार को भी फायदा हुआ है. साल 2022 की अगर बात करें तो छह माह में 16,37,888 भारतीय पर्यटकों ने पर्यटन नगरी का रुख किया. हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या जरूर कम रही है.

इस अवधि में सिर्फ 594 विदेशी पर्यटक ही कुल्लू-मनाली आए. कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसायी उत्साहित हैं. उन्हें आस जगी है कि दो साल में कोरोना महामारी के दौरान जो घाटा उन्होंने झेला है उसकी क्षतिपूर्ति अब धीरे-धीरे हो जाएगी. वहीं, मनाली (Tourists visiting Kullu Manali) आने वाले पर्यटकों के लिए अटल टनल रोहतांग सहित रोहतांग दर्रा पसंदीदा पर्यटन स्थल रहे. इससे पहले मई, जून व नवंबर दिसंबर में ही पर्यटकों की आमद अधिक रहती थी. बाकि शेष महीनों में पर्यटक न के बराबर मनाली आते थे. लेकिन अटल टनल के निर्माण के बाद जनवरी-फरवरी- मार्च में भी भारी संख्या में पर्यटकों ने मनाली का रुख किया है. अटल टनल बनने के बाद मनाली के साथ-साथ लाहौल में भी पर्यटकों की आमद बढ़ी है.

Tourist Place Manali
पर्यटन नगरी मनाली

लाहौल के शिंकुला दर्रे समेत बारालाचा दर्रे में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली है. हालांकि पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि समर सीजन में पर्यटक अधिक आए हैं, लेकिन होटलों की संख्या अधिक होने के चलते कमरों का शुल्क निर्धारित कम मिला है. वहीं, बीते 1 सालों की बात करें तो करोड़ों संकट से पहले जिला कुल्लू में 33 से 36 लाख तक सैलानियों की संख्या रहती थी, जिनमें विदेशी सैलानी भी दो लाख से अधिक संख्या में जिला कुल्लू का भ्रमण करते थे.

Tourist Place Manali
पर्यटन नगरी मनाली

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना के चलते दो साल भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस बार कारोबार (Tourist Place Manali) चलने से सभी को राहत मिली है. ऐसे में लग रहा है धीरे-धीरे पर्यटन कारोबारी मंदी से उभर आएंगे. इस वर्ष छह माह में 16,37,888 पर्यटक मनाली आए हैं. हालांकि इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या जरूर कम रही है. इस साल 6 महीनों में इतने भारतीय और विदेश पर्यटक घूमने आए कुल्लू-मनाली...

माहभारतीय पर्यटक विदेशी पर्यटक
जनवरी 18963136
फरवरी 18871223
मार्च 22445036
अप्रैल 24545565
मई 378523195
जून41050194

जिला कुल्लू पर्यटन विभाग द्वारा जिले के सभी पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. मढ़ी में भव्य ईको फ्रेंडली मार्केट बनाई गई है और यहां पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है. वहीं, पर्यटकों के लिए नए पर्यटन स्थलों का भी निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: धर्मशाला में भारी बारिश का दौर जारी, उफान पर नदी- नाले, प्रशासन ने ये की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.