मनाली: पर्यटन नगरी मनाली और कुल्लू में सैर सपाटे के लिए आने वाले देश-विदेश के सैलानियों के लिए खुशखबरी है. पर्यटन विकास निगम के होटलों में सैलानियों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी. इस विशेष छूट का लाभ पर्यटक अगले पांच महीने तक उठा सकेंगे.
बता दें कि दिसंबर महीने में क्रिसमस और न्यू इयर ईव को छोड़ कर सैलानियों को प्रदेश भर में निगम के होटलों में 20 से 50 फीसदी की छूट मिलेगी. बता दें कि पहले यह छूट 15 नवंबर से दी जाती थी लेकिन इस साल से पर्यटन निगम ने एक नवंबर से इस स्कीम को शुरू किया है. सैलानियों की पहली पसंद रही मनाली में निगम के करीब एक दर्जन होटल है जिसमें लोग इसका लाभ उठा सकेंगे.
पर्यटन विकास निगम मनाली के एजीएम अनिल तनेजा ने कहा कि इस साल विंटर सीजन में इस छूट को एक नवंबर से शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए वर्ष के जश्न को देखते हुए करीब एक हफ्ते तक छूट नहीं दी जाएगी. अन्य दिनों में सैलानियों के लिए 31 मार्च तक निगम की स्कीम लागू होगी. अनिल तनेजा ने कहा कि मनाली में निगम के होटलों में दशहरा और दिवाली से पर्यटन कारोबार अच्छा चल रहा है. सैलानियों को यह छूट देने पर विंटर सीजन में कारोबार और भी बेहतर चलने की उम्मीद है.
मनाली के लॉग हट के अलावा हिडिंबा कोटेज, होटल कुंजुम, हामटा हट, होटल रोहतांग, मनालसू, होटल ब्यास समेत कुल्लू के सिल्वर मून और होटल सरवरी में 20 से 50 फीसदी तक छूट रहेगी.