ETV Bharat / city

निगम के होटलों में अब सैलानियों को मिलेगी 50 फीसदी छूट, 31 मार्च तक लागू रहेगी स्कीम

पर्यटन विकास निगम के होटलों में सैलानियों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी. दिसंबर महीने में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव को छोड़ कर सैलानियों को प्रदेश भर में निगम के होटलों में 20 से 50 फीसदी की छूट मिलेगी.

Tourists to get discount in hotels in Manali
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 12:57 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली और कुल्लू में सैर सपाटे के लिए आने वाले देश-विदेश के सैलानियों के लिए खुशखबरी है. पर्यटन विकास निगम के होटलों में सैलानियों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी. इस विशेष छूट का लाभ पर्यटक अगले पांच महीने तक उठा सकेंगे.

बता दें कि दिसंबर महीने में क्रिसमस और न्यू इयर ईव को छोड़ कर सैलानियों को प्रदेश भर में निगम के होटलों में 20 से 50 फीसदी की छूट मिलेगी. बता दें कि पहले यह छूट 15 नवंबर से दी जाती थी लेकिन इस साल से पर्यटन निगम ने एक नवंबर से इस स्कीम को शुरू किया है. सैलानियों की पहली पसंद रही मनाली में निगम के करीब एक दर्जन होटल है जिसमें लोग इसका लाभ उठा सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

पर्यटन विकास निगम मनाली के एजीएम अनिल तनेजा ने कहा कि इस साल विंटर सीजन में इस छूट को एक नवंबर से शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए वर्ष के जश्न को देखते हुए करीब एक हफ्ते तक छूट नहीं दी जाएगी. अन्य दिनों में सैलानियों के लिए 31 मार्च तक निगम की स्कीम लागू होगी. अनिल तनेजा ने कहा कि मनाली में निगम के होटलों में दशहरा और दिवाली से पर्यटन कारोबार अच्छा चल रहा है. सैलानियों को यह छूट देने पर विंटर सीजन में कारोबार और भी बेहतर चलने की उम्मीद है.

मनाली के लॉग हट के अलावा हिडिंबा कोटेज, होटल कुंजुम, हामटा हट, होटल रोहतांग, मनालसू, होटल ब्यास समेत कुल्लू के सिल्वर मून और होटल सरवरी में 20 से 50 फीसदी तक छूट रहेगी.

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली और कुल्लू में सैर सपाटे के लिए आने वाले देश-विदेश के सैलानियों के लिए खुशखबरी है. पर्यटन विकास निगम के होटलों में सैलानियों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी. इस विशेष छूट का लाभ पर्यटक अगले पांच महीने तक उठा सकेंगे.

बता दें कि दिसंबर महीने में क्रिसमस और न्यू इयर ईव को छोड़ कर सैलानियों को प्रदेश भर में निगम के होटलों में 20 से 50 फीसदी की छूट मिलेगी. बता दें कि पहले यह छूट 15 नवंबर से दी जाती थी लेकिन इस साल से पर्यटन निगम ने एक नवंबर से इस स्कीम को शुरू किया है. सैलानियों की पहली पसंद रही मनाली में निगम के करीब एक दर्जन होटल है जिसमें लोग इसका लाभ उठा सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

पर्यटन विकास निगम मनाली के एजीएम अनिल तनेजा ने कहा कि इस साल विंटर सीजन में इस छूट को एक नवंबर से शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए वर्ष के जश्न को देखते हुए करीब एक हफ्ते तक छूट नहीं दी जाएगी. अन्य दिनों में सैलानियों के लिए 31 मार्च तक निगम की स्कीम लागू होगी. अनिल तनेजा ने कहा कि मनाली में निगम के होटलों में दशहरा और दिवाली से पर्यटन कारोबार अच्छा चल रहा है. सैलानियों को यह छूट देने पर विंटर सीजन में कारोबार और भी बेहतर चलने की उम्मीद है.

मनाली के लॉग हट के अलावा हिडिंबा कोटेज, होटल कुंजुम, हामटा हट, होटल रोहतांग, मनालसू, होटल ब्यास समेत कुल्लू के सिल्वर मून और होटल सरवरी में 20 से 50 फीसदी तक छूट रहेगी.

Intro:निगम के होटलों में अब 5 माह तक सैलानियों को मिलेगी 50 फीसदी छूटBody:

विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली और कुल्लू में सैर सपाटे को आने वाले देश-विदेशी सैलानियों के लिए खुशखबरी है। पर्यटन विकास निगम के होटलों में सैलानियों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी। इस विशेष छूट का लाभ पर्यटक अगले पांच माह तक उठा सकेंगे। दिसंबर माह में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव को छोड़ कर सैलानियों को प्रदेश भर में निगम के होटलों में 20 से 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। विंटर सीजन में पर्यटकों को कैश करवाने के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम की ओर से विशेष छूट मिलेगी। पहले यह छूट 15 नवंबर से दी जाती थी। लेकिन इस साल से पर्यटन निगम ने एक नवंबर से इस स्कीम को शुरू किया है। सैलानियों की पहली पसंद रही मनाली में निगम के करीब एक दर्जन होटल में इसका लाभ उठा सकेंगे। पर्यटन विकास निगम मनाली के एजीएम अनिल तनेजा ने कहा कि इस साल विंटर सीजन में इस छूट को एक नवंबर से शुरू किया गया है। इससे पहले में निगम 15 नवंबर से छूट देना शुरू करता था। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए वर्ष के जश्न को देखते हुए करीब एक हफ्ते तक छूट नहीं दी जाएगी। अन्य दिनों में सैलानियों के लिए 31 मार्च तक निगम की स्कीम लागू होगी। अनिल तनेजा ने कहा कि मनाली में निगम के होटलों में दशहरा और दिवाली से पर्यटन कारोबार अच्छा चल रहा है। अब छूट देने पर विंटर सीजन में कारोबार और भी बेहतर चलने की उम्मीद है।
Conclusion:कुल्लू-मनाली के इन होटलों में मिलेगी छूट
प्रदेश के साथ कुल्लू-मनाली के करीब एक दर्जन होटलों में निगम की 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। मनाली के लॉग हट के अलावा हिडिंबा कोटेज, होटल कुंजुम, हामटा हट, होटल रोहतांग, मनालसू, होटल ब्यास समेत कुल्लू के सिल्वर मून और होटल सरवरी में 20 से 50 फीसदी तक छूट रहेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.