ETV Bharat / city

पुलिस ने कुल्लू की सीमा से वापस लौटाए 19 सैलानी, नहीं थी कोरोना रिपोर्ट

कुल्लू पुलिस ने सोमवार को हरियाणा के 10, पंजाब और मोहाली से आए 9 पर्यटकों को वापस भेजा है. बजौरा चेक पोस्ट पर पहुंचे इन लोगों के पास कोविड-19 की कोई भी रिपोर्ट नहीं थी.

Tourists sent back
सैलानी भेजे वापस
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:00 AM IST

कुल्लू: राज्य सरकार ने शर्तों के साथ सैलानियों के सैर सपाटे के लिए प्रदेश के द्वार खोल दिए हैं लेकिन हिमाचल के पड़ोसी राज्यों के सैलानी शर्तों को पूरा किए बिना ही पहुंच रहे हैं. सोमवार को स्वारघाट होकर कुल्लू की सीमा पर पहुंचे पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के 19 सैलानियों को लौटा दिया गया.

बजौरा चेक पोस्ट पर पहुंचे इन लोगों के पास कोविड-19 की कोई भी रिपोर्ट नहीं थी. पुलिस ने हरियाणा के 10, पंजाब और मोहाली से आए नौ पर्यटकों को वापस भेजा है. ये लोग बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के स्वारघाट से कुल्लू कैसे पहुंच गए, इस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बिलासपुर और मंडी से होकर कुल्लू पहुंचे इन लोगों को कहीं भी चेक नहीं किया गया.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि जो पर्यटक प्रदेश सरकार की जारी शर्तों को पूरा नहीं करेगा, उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिला के भीतर पुलिस ने 11 चेक पोस्ट स्थापित किए हैं. दरअसल सरकार की ओर से प्रदेश की सीमाएं पर्यटकों के लिए खोल दी गई हैं. अब एक बार फिर से प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी की है.

प्रशासन की ओर से जो नियम तय किए गए हैं, उसके तहत जिन सैलानियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है, सिर्फ उन्हें ही प्रदेश में प्रवेश दिया जाएगा. सैलानियों की पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए. सैलानियों को प्रदेश में आने के लिए प्रदेश सरकार की ई-कोविड पास वेबसाइट पर 48 घंटे पहले पंजीकरण भी करवाना होगा.

ये भी पढ़ें: DC ऊना ने किया इको विलेज चंगर का निरीक्षण, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

कुल्लू: राज्य सरकार ने शर्तों के साथ सैलानियों के सैर सपाटे के लिए प्रदेश के द्वार खोल दिए हैं लेकिन हिमाचल के पड़ोसी राज्यों के सैलानी शर्तों को पूरा किए बिना ही पहुंच रहे हैं. सोमवार को स्वारघाट होकर कुल्लू की सीमा पर पहुंचे पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के 19 सैलानियों को लौटा दिया गया.

बजौरा चेक पोस्ट पर पहुंचे इन लोगों के पास कोविड-19 की कोई भी रिपोर्ट नहीं थी. पुलिस ने हरियाणा के 10, पंजाब और मोहाली से आए नौ पर्यटकों को वापस भेजा है. ये लोग बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के स्वारघाट से कुल्लू कैसे पहुंच गए, इस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बिलासपुर और मंडी से होकर कुल्लू पहुंचे इन लोगों को कहीं भी चेक नहीं किया गया.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि जो पर्यटक प्रदेश सरकार की जारी शर्तों को पूरा नहीं करेगा, उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिला के भीतर पुलिस ने 11 चेक पोस्ट स्थापित किए हैं. दरअसल सरकार की ओर से प्रदेश की सीमाएं पर्यटकों के लिए खोल दी गई हैं. अब एक बार फिर से प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी की है.

प्रशासन की ओर से जो नियम तय किए गए हैं, उसके तहत जिन सैलानियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है, सिर्फ उन्हें ही प्रदेश में प्रवेश दिया जाएगा. सैलानियों की पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए. सैलानियों को प्रदेश में आने के लिए प्रदेश सरकार की ई-कोविड पास वेबसाइट पर 48 घंटे पहले पंजीकरण भी करवाना होगा.

ये भी पढ़ें: DC ऊना ने किया इको विलेज चंगर का निरीक्षण, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.