ETV Bharat / city

अटल टनल रोहतांग में फहराया राष्ट्रध्वज, विदेशियों ने भी लिया तिरंगा रैली में भाग - kullu news hindi

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अटल टनल रोहतांग में भी स्थानीय युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली. युवाओं द्वारा अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर तिरंगा फहराया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर लाहौल की ओर जा रहे विदेशी भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.

Tiranga rally in Atal Tunnel Rohtang
अटल टनल रोहतांग में तिरंगा रैली
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 8:19 PM IST

कुल्लू: देशभर में जहां आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं, भारत की सबसे ऊंची अटल टनल रोहतांग में भी स्थानीय युवाओं के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई. युवाओं द्वारा अटल टनल रोहतांग के (Tiranga rally in Atal Tunnel Rohtang) दोनों छोर पर तिरंगा फहराया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर लाहौल की ओर जा रहे विदेशी भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने भी तिरंगा यात्रा में भाग लिया. वहीं, विदेशियों ने भी स्थानीय युवकों से तिरंगा लिया और लाहौल की ओर रवाना हो गए.

विदेशियों ने स्थानीय युवकों को आजादी के अमृत महोत्सव की (Azadi Ka Amrit Mahotsav) बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भी तिरंगा चाहिए और इसे वे अपने देश ले जाएंगे. वहीं, जिला कुल्लू में शुक्रवार को विभिन्न जगह पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. कुल्लू के 18 पर्यटक स्थलों पर तिरंगा फहराया गया, जिसमें अटल टनल रोहतांग, रोहतांग दर्रा, नग्गर कैसल, मनाली माल रोड सहित अन्य पर्यटक स्थल शामिल रहे.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान अलेउ से पर्वतारोहियों का एक दल भृगुतुंग चोटी की ओर रवाना किया गया है और यह दल 5900 मीटर पर्वतारोहण के साथ वहां पर ध्वजारोहण भी करेगा. डीसी ने बताया कि शुक्रवार को कुल्लू जिले के ढालपुर, जलोड़ी पास नेचर पार्क, साइरोपा शांघड़, सैंज, बिजली महादेव कुल्लु, त्रियुगीनारायण मंदिर दियार, काइस धार (विश्राम गृह वन विभाग), नगर कैसल, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान अलेउ, ग्रीन टैक्स बैरियर, मनाली माल रोड, हिडिम्बा माता मंदिर, सोलंगनाला, अटल- टनल साउथ पोर्टल, रोहतांग पास में तिरंगा फहराया गया है.

ये भी पढ़ें: HPBOSE ने धर्मशाला में निकाली तिरंगा यात्रा, सांसद किशन कपूर और शहीद विक्रम बत्रा के पिता भी रहे मौजूद

कुल्लू: देशभर में जहां आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं, भारत की सबसे ऊंची अटल टनल रोहतांग में भी स्थानीय युवाओं के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई. युवाओं द्वारा अटल टनल रोहतांग के (Tiranga rally in Atal Tunnel Rohtang) दोनों छोर पर तिरंगा फहराया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर लाहौल की ओर जा रहे विदेशी भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने भी तिरंगा यात्रा में भाग लिया. वहीं, विदेशियों ने भी स्थानीय युवकों से तिरंगा लिया और लाहौल की ओर रवाना हो गए.

विदेशियों ने स्थानीय युवकों को आजादी के अमृत महोत्सव की (Azadi Ka Amrit Mahotsav) बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भी तिरंगा चाहिए और इसे वे अपने देश ले जाएंगे. वहीं, जिला कुल्लू में शुक्रवार को विभिन्न जगह पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. कुल्लू के 18 पर्यटक स्थलों पर तिरंगा फहराया गया, जिसमें अटल टनल रोहतांग, रोहतांग दर्रा, नग्गर कैसल, मनाली माल रोड सहित अन्य पर्यटक स्थल शामिल रहे.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान अलेउ से पर्वतारोहियों का एक दल भृगुतुंग चोटी की ओर रवाना किया गया है और यह दल 5900 मीटर पर्वतारोहण के साथ वहां पर ध्वजारोहण भी करेगा. डीसी ने बताया कि शुक्रवार को कुल्लू जिले के ढालपुर, जलोड़ी पास नेचर पार्क, साइरोपा शांघड़, सैंज, बिजली महादेव कुल्लु, त्रियुगीनारायण मंदिर दियार, काइस धार (विश्राम गृह वन विभाग), नगर कैसल, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान अलेउ, ग्रीन टैक्स बैरियर, मनाली माल रोड, हिडिम्बा माता मंदिर, सोलंगनाला, अटल- टनल साउथ पोर्टल, रोहतांग पास में तिरंगा फहराया गया है.

ये भी पढ़ें: HPBOSE ने धर्मशाला में निकाली तिरंगा यात्रा, सांसद किशन कपूर और शहीद विक्रम बत्रा के पिता भी रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.