ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति: शिक्षकों ने 3 किमी बर्फ में पैदल चलकर बच्चों के घरों तक पहुंचाया प्रश्न पत्र - FA 3 EXAM IN LAHAUL SPITI

एफए-3 की परीक्षा के अंतिम दिन ऑफलाइन स्कूलों के अध्यापकों ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर खूब पसीना बहाया है. कई स्कूलों के अध्यापकों ने भारी बर्फबारी के बीच तीन से चार किलोमीटर तक पैदल चलकर बच्चों के घर प्रश्न पत्र पहुंचाए.

Teachers question papers delivered to students home after walking in snow
लाहौल स्पीति.
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 2:05 PM IST

लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी में प्रारंभिक स्कूलों के एफए-3 की परीक्षा के अंतिम दिन ऑफलाइन स्कूलों के अध्यापकों ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर खूब पसीना बहाया है. कई स्कूलों के अध्यापकों ने भारी बर्फबारी के बीच तीन से चार किलोमीटर तक पैदल चलकर बच्चों के घर प्रश्न पत्र पहुंचाए.

लाहौल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मालंग, लोट, शांशा, जाहलमा, थिरोट, त्रिलोकनाथ, शकोली, उदयपुर, तिंगरेट, चिमरेट, मड़ग्रां, सलग्रां और तिंदी के साथ चार उच्च विद्यालयों में मूलिंग को छोड़कर जोवरंग, मूरिंग और करपट स्कूल में शिक्षा विभाग लाहौल ने ऑफलाइन परीक्षा करवाई.

बर्फबारी में शिक्षकों के छूटे पसीने

इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा तक बच्चों की परीक्षाएं एक से नौ दिसंबर तक करवाई गईं. एलीमेंट्री विद्यालयों की एफए-3 की परीक्षाएं गुरुवार को समाप्त हुईं. लाहौल घाटी में छठी से 8वीं कक्षा तक बच्चों की एफए-3 की परीक्षा के अंतिम दिन वीरवार को अध्यापकों के खूब पसीने छूटे.

130 अध्यापकों ने बच्चों तक पहुंचाए प्रश्न पत्र

शिक्षा विभाग लाहौल ने केलांग ब्लॉक-2 और उदयपुर ब्लॉक के तहत 13 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के साथ तीन उच्च स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षाएं करवाई है. ऑफलाइन परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर करीब 130 अध्यापकों ने बच्चों को उनके घर तक प्रश्न पत्र पहुंचाए. शिक्षा उपनिदेशक सुरजीत राव ने कहा कि वीरवार को ऑफलाइन परीक्षा वाले स्कूलों के अध्यापकों को बर्फ में तीन से चार किलोमीटर तक कदमताल करना पड़ा है.

शिक्षकों के कार्य की डीसी ने की सहारना

उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने ऑफलाइन परीक्षा करवाने वाले अध्यापकों के कार्य की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्कूलों के एफए-3 परीक्षा के अंतिम दिन बर्फ के चलते कुछ क्षेत्रों के गांव तक प्रश्न पत्र पहुंचाना काफी मुश्किल था.

जाहलमा स्कूल में भी करवाया अंग्रेजी का पेपर

रावमापा जाहलमा ने 9वीं और 10वीं कक्षा के बच्चों की अंग्रेजी की परीक्षा भी गुरुवार को हुई है. हालांकि, यह परीक्षा एक दिसंबर को होनी थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उस दिन इंटरनेट का हवाला देते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया था. इसके बाद शिक्षा उपनिदेशक लाहौल सुरजीत राव ने अंग्रेजी की परीक्षा वीरवार को करवाए जाने की पुष्टि की है.

लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी में प्रारंभिक स्कूलों के एफए-3 की परीक्षा के अंतिम दिन ऑफलाइन स्कूलों के अध्यापकों ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर खूब पसीना बहाया है. कई स्कूलों के अध्यापकों ने भारी बर्फबारी के बीच तीन से चार किलोमीटर तक पैदल चलकर बच्चों के घर प्रश्न पत्र पहुंचाए.

लाहौल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मालंग, लोट, शांशा, जाहलमा, थिरोट, त्रिलोकनाथ, शकोली, उदयपुर, तिंगरेट, चिमरेट, मड़ग्रां, सलग्रां और तिंदी के साथ चार उच्च विद्यालयों में मूलिंग को छोड़कर जोवरंग, मूरिंग और करपट स्कूल में शिक्षा विभाग लाहौल ने ऑफलाइन परीक्षा करवाई.

बर्फबारी में शिक्षकों के छूटे पसीने

इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा तक बच्चों की परीक्षाएं एक से नौ दिसंबर तक करवाई गईं. एलीमेंट्री विद्यालयों की एफए-3 की परीक्षाएं गुरुवार को समाप्त हुईं. लाहौल घाटी में छठी से 8वीं कक्षा तक बच्चों की एफए-3 की परीक्षा के अंतिम दिन वीरवार को अध्यापकों के खूब पसीने छूटे.

130 अध्यापकों ने बच्चों तक पहुंचाए प्रश्न पत्र

शिक्षा विभाग लाहौल ने केलांग ब्लॉक-2 और उदयपुर ब्लॉक के तहत 13 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के साथ तीन उच्च स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षाएं करवाई है. ऑफलाइन परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर करीब 130 अध्यापकों ने बच्चों को उनके घर तक प्रश्न पत्र पहुंचाए. शिक्षा उपनिदेशक सुरजीत राव ने कहा कि वीरवार को ऑफलाइन परीक्षा वाले स्कूलों के अध्यापकों को बर्फ में तीन से चार किलोमीटर तक कदमताल करना पड़ा है.

शिक्षकों के कार्य की डीसी ने की सहारना

उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने ऑफलाइन परीक्षा करवाने वाले अध्यापकों के कार्य की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्कूलों के एफए-3 परीक्षा के अंतिम दिन बर्फ के चलते कुछ क्षेत्रों के गांव तक प्रश्न पत्र पहुंचाना काफी मुश्किल था.

जाहलमा स्कूल में भी करवाया अंग्रेजी का पेपर

रावमापा जाहलमा ने 9वीं और 10वीं कक्षा के बच्चों की अंग्रेजी की परीक्षा भी गुरुवार को हुई है. हालांकि, यह परीक्षा एक दिसंबर को होनी थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उस दिन इंटरनेट का हवाला देते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया था. इसके बाद शिक्षा उपनिदेशक लाहौल सुरजीत राव ने अंग्रेजी की परीक्षा वीरवार को करवाए जाने की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.