कुल्लू: जिले में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य प्रशासन ने पूरा कर लिया. लाहौल स्पीति और किन्नौर के बाद तीसरा ऐसा जिला बन गया,जहां शत प्रतिशत टारगेट हासिल कर लिया. वहीं, अब बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से भी प्रशासन आग्रह कर रहा है कि अगर उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई तो वह जल्द वैक्सीन लगाए.
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया जिले की लगभग 35 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बधाई की पात्र है. लोगों के सहयोग से सब हासिल हो पाया है. वैक्सीनेशन के बाद भी लोग मास्क पहनना और सामाजिक दूरी नियम का पालन करना न छोड़ें. कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए, ताकि कोरोना वापस नहीं फैल सके.
बता दें कि डीसी ने जनता से आग्रह किया गया था कि वह जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लें और जिला प्रशासन की इस अपील का असर भी नजर आया. इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण स्तर पर जुड़े स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. जिसके चलते यह लक्ष्य पूरा हो पाया. जिले में 3 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है. हालांकि प्रशासन की ओर से 2 लाख 83 हजार लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया था.
वहीं, बीते एक सप्ताह तक बड़े स्तर पर चले अभियान में प्रवासी मजदूरों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई. जिला लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले पहले ही शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा, परवाणू में हुआ जोरदार स्वागत
ये भी पढ़ें: बड़सर से सीएम जयराम की दूरी...क्या है मजबूरी, लोग पूछ रहे हैं मुख्यमंत्री जी कब आओगे