कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी पहुंचे हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal Pradesh BJP President Suresh Kashyap) ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रतिभा सिंह (Congress candidate from Mandi parliamentary constituency Pratibha Singh) के फौजियों पर दिए गए बयान की निंदा की है. सुरेश कश्यप जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सेना का अपमान किया है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि राजनीति हो या सेना, फौजी अपना शत प्रतिशत लोगों की सेवा में देता है. हम तभी चैन की नींद सो पाते हैं जब हमारे फौजी देश की सरहदों पर तैनात रहता है. हमारी पार्टी ने मंडी से कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (Retired Brigadier Khushal Thakur) को चुनाव मैदान में उतारा है. फौजी कभी भी अपने फर्ज से पीछे नहीं हटता. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक की सूची (List of star campaigners of Congress) को देखे तो इन्होंने ऐसे लोगों का चयन किया है जो लोगों को डराने का कार्य करने के साथ देश विरोधी कार्य करते रहे हैं.
बता दें कि मंडी जिले के नाचन के तहत पड़ने वाले नांडी गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपना टिकट एक पूर्व फौजी को दिया है, क्योंकि उन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था, लेकिन कारगिल युद्ध कोई बड़ा युद्ध नहीं था.
सुरेश कश्यप ने कहा कि, ये वहीं कन्हैया कुमार है जिन्होंने 'भारत तेरे टुकड़े-टुकड़े' और 'अफजल हम शर्मिदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं', जैसे देशद्रोही कार्य किए हैं. वहीं, अगर नवजोत सिंह सिद्दू की बात करें तो राहुल गांधी को पप्पू नाम की संज्ञा देने वाला भी यही व्यक्ति था. जो कि आज गूगल के सर्च इंजन में भी नजर आता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चारों सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए हम एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अरे! कारगिल युद्ध पर 'राजमाता' प्रतिभा सिंह का विवादित बयान
सुरेश कश्यप ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट सहित विधानसभा की तीनों सीटें भाजपा जीतेगी यह तय है. हिमाचल की जनता ने भाजपा को जीतने का मूड बना लिया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं रह गया है. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Mr. Virbhadra Singh) के नाम पर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है, वह अपने आप में कद्दावर नेता रहे. वीरभद्र सिंह को छोड़ कांग्रेस के किसी भी नेता के पास कुछ भी बोलने को नहीं रह गया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस आज किसी क्षेत्रीय दल से भी पीछे रह गई है. तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी लोकसभा में कांग्रेस से ज्यादा ही है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के विषय में जो कांग्रेस आज बयानबाजी कर रही है, उसके बारे में वह ये बताए कि क्या बेरोजगारी और महंगाई इन्हीं 3 सालों में बढ़ी उससे पहले नहीं थी. आज भाजपा इससे निपटने के लिए प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जीत का सिलसिला रहेगा जारी, उपचुनाव में चारों सीटों पार्टी को मिलेगी जीत: CM जयराम