मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में लगातार बर्फबारी के बाद गुरुवार मौसम साफ हुआ है. मौसम साफ होते ही घाटी में धूप खिल गई है. धूप निकलने से लोगों को हल्की राहत तो मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों की दिक्क्तें अब भी बरकरार है.
मनाली में मौसम के साफ होने से तापमान में भी खासी गिरावट आ गई हैं, जिससे घाटी के लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. गुरुवार को तापमान माइन्स के करीब दर्ज किया गया है. पारा लुढ़कने से नलों में पानी जम गया है. ऐसे में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी ओर सड़कों पर पानी जमा होने से गाड़ियों के स्किड होने का खतरा अब भी बना हुआ है. ऐसे में वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनाली में मौसम साफ होने कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन दिक्कतें अभी भी बरकरार है.
ये भी पढ़ें- बीमार पुलिस कांस्टेबल को मदद की दरकार, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार