ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी मनाली में खिली धूप, पारा गिरने से बढ़ी ठंड - मनाली में वेदर की न्यूज

पर्यटन नगरी मनाली में गुरुवार को तापमान माइन्स के करीब दर्ज किया गया है. पारा लुढ़कने से नलों में पानी जम गया है. ऐसे में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

sun shine today in manali
sun shine today in manali
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 2:13 PM IST

मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में लगातार बर्फबारी के बाद गुरुवार मौसम साफ हुआ है. मौसम साफ होते ही घाटी में धूप खिल गई है. धूप निकलने से लोगों को हल्की राहत तो मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों की दिक्क्तें अब भी बरकरार है.

मनाली में मौसम के साफ होने से तापमान में भी खासी गिरावट आ गई हैं, जिससे घाटी के लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. गुरुवार को तापमान माइन्स के करीब दर्ज किया गया है. पारा लुढ़कने से नलों में पानी जम गया है. ऐसे में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

दूसरी ओर सड़कों पर पानी जमा होने से गाड़ियों के स्किड होने का खतरा अब भी बना हुआ है. ऐसे में वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनाली में मौसम साफ होने कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन दिक्कतें अभी भी बरकरार है.

ये भी पढ़ें- बीमार पुलिस कांस्टेबल को मदद की दरकार, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में लगातार बर्फबारी के बाद गुरुवार मौसम साफ हुआ है. मौसम साफ होते ही घाटी में धूप खिल गई है. धूप निकलने से लोगों को हल्की राहत तो मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों की दिक्क्तें अब भी बरकरार है.

मनाली में मौसम के साफ होने से तापमान में भी खासी गिरावट आ गई हैं, जिससे घाटी के लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. गुरुवार को तापमान माइन्स के करीब दर्ज किया गया है. पारा लुढ़कने से नलों में पानी जम गया है. ऐसे में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

दूसरी ओर सड़कों पर पानी जमा होने से गाड़ियों के स्किड होने का खतरा अब भी बना हुआ है. ऐसे में वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनाली में मौसम साफ होने कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन दिक्कतें अभी भी बरकरार है.

ये भी पढ़ें- बीमार पुलिस कांस्टेबल को मदद की दरकार, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

Intro:लोकेशन मनाली

पर्यटन नगरी मनाली में मौसम हुआ सुहावना ।
मनाली में मौसम सुहावना होने के बाद भी अभी दिक्कतें बरकरार ।
मौसम साफ होते ही माईनस में पंहुचा घाटी का तापमान ।Body:एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों से लगातार मौसम चलने के बाद आज मौसम सुहावना हो गया है । मौसम के सुहावने होते ही घाटी में गुनगुनी धूप खिल गई है । मनाली में खिली धूप से जंहा एक और यंहा के बाशिदों ने रहात की सांस ली वंही दूसरी और इनकी दिक्क्तें भी बरकरार है । मनाली में आज भले ही मौसम सुहावना हो गया है लेकिन ठंड का टॉर्चर लगातार जारी है । मनाली में मौसम के साफ होते ही तापमान में खासी गिरावट आ गई हैं । जिससे घाटी के लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं । बात करें यदि आज के तापमान की तो मनाली में आज का तापमान माईन्स के करीब दर्ज किया गया है । मनाली में तापमान के लगातार नीचे गिरने से यंहा के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तापमान माईन्स में होने के कारण यंहा के लोगों को घरों में पीने के पानी दिक्कतें पेश आ रही है क्योंकि तापमान माईन्स में होने से नलकों का पानी जम गया है । वंही दूसरी और सड़कों को वाहन चालकों को भी अपने वाहन चलाने में खासी दिक्कतें आ रही है । क्योंकि सड़क पर पड़ी बर्फ भी तापमान माईन्स में होने के कारण जम गई है जिससे वाहन चालकों को वाहन चलानें में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानिय लोगों का कहना है कि मनाली में आज मौसम सुहावना होने से उन्हें कुछ राहत जरूर मिली है किन्तु दिक्कतें अभी भी बरकरार है क्योंकि मनाली के तापमान में खासी गिरावट आई है । लोगों का कहना है कि घाटी में आजकल के दिनों में मौसम जितना साफ रहेगा तापमान में उतनी ज्यादा गिरावट आयेगी।

बाइट:-चन्द्रकिरण,विकेश शर्मा,स्थानिय निवासी ।

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा ,मनाली

9418711004 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.