कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में एससीएसए ने दो दिवसीय सृजन उत्सव का आयोजन किया. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय सृजन कार्यक्रम का आगाज हो गया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य वंदना वैद्य के किया. वहीं, इस कार्यक्रम में 2 दिनों तक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा. इस समारोह में लोकगीत, नृत्य समूह, गान सहित अन्य कई विधाओं के बीच छात्र अपनी प्रस्तुति देंगे.
इसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पुरस्कार देकर विजेताओं को सम्मानित करेंगे. समारोह के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य वंदना वैद्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं में निखार आता है. छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच मिलता है.
ये भी पढ़ें: विश्व के लिए कोरोना वायरस बन चुका है सबसे बड़ा खतरा, हिमाचल सुरक्षित : राज्यपाल