ETV Bharat / city

मनाली की पहाड़ियों पर बिगड़ा मौसम, ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी - snowfall in manali

शुक्रवार दोपहर को कुल्लू-मनाली में मौसम का मिजाज बदल गया. कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. इससे ठंड बढ़ गई. वहीं, मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक कुल्लू में भारी बारिश की आशंका जताई है.

snowfall on the hills of manali
मनाली और लाहौल स्पीति में बर्फबारी.
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 10:25 PM IST

कुल्लू : शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम बिगड़ गया. वहीं, अब ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. तंगलांग ला पर भी हल्की बर्फबारी होनी शुरू हो गई है. सितंबर माह में बरसात के बाद अब बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. जिससे लाहौल स्पीति और कुल्लू घाटी में भी ठंड होना शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार जिला कुल्लू में भी 12 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

अब ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते लाहौल घाटी से भेड़ पालकों ने अब निचले इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है. एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि केलांग से लेह की ओर जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है. हालांकि, अभी तक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में मौसम अधिक बिगड़ता है तो बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सड़क मार्ग भी प्रभावित हो सकता है.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घाटी में अभी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में सैलानियों से भी आग्रह किया गया है की वह ऊंचाई वाले स्थानों का रुख ना करें. इसके अलावा स्थानीय लोग भी नदी -नालों के किनारे जाने से परहेज करें.

कुल्लू : शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम बिगड़ गया. वहीं, अब ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. तंगलांग ला पर भी हल्की बर्फबारी होनी शुरू हो गई है. सितंबर माह में बरसात के बाद अब बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. जिससे लाहौल स्पीति और कुल्लू घाटी में भी ठंड होना शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार जिला कुल्लू में भी 12 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

अब ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते लाहौल घाटी से भेड़ पालकों ने अब निचले इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है. एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि केलांग से लेह की ओर जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है. हालांकि, अभी तक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में मौसम अधिक बिगड़ता है तो बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सड़क मार्ग भी प्रभावित हो सकता है.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घाटी में अभी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में सैलानियों से भी आग्रह किया गया है की वह ऊंचाई वाले स्थानों का रुख ना करें. इसके अलावा स्थानीय लोग भी नदी -नालों के किनारे जाने से परहेज करें.

ये भी पढ़ें :प्रदेश सरकार का 23वां जनमंच 12 सितंबर को, मंत्रियों की सूची में बदलाव

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को लगा बड़ा झटका, रिलीज होते ही 'थलाइवी' हुई ऑनलाइन लीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.