मनाली: विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा सहित आसपास के क्षेत्रों में आज दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. दर्रे पर हो रही बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में जमकर हुई बर्फबारी से पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है.
रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी के चलते एक बार फिर मनाली लेह नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. जिला लाहौल स्पीति का देश और प्रदेश से संपर्क पूरी तरह से कट गया है. घाटी में लगातार हो रही इस बर्फबारी ने घाटी के बाशिंदों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
लोगों को बर्फबारी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि दर्रे पर हो रही बर्फबारी के कारण गुरुवार रात को कुछ वाहन रोहतांग दर्रे में ही फंस गए थे. जिन्हें बाद में बीआरओ और मनाली प्रशासन ने रेस्क्यू कर लिया.
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि मौसम विभाग की और से घाटी में तीन दिन का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी हो रही है और ऐसे में घाटी में खराब मौसम को देखते हुए किसी भी वाहनों को बैरियर से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.