ETV Bharat / city

रोहतांग में बर्फबारी का क्रम जारी, अब तक ढाई फीट बर्फबारी

सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में अब तक ढाई फीट बर्फबारी हो चुकी है, जबकि बर्फबारी का दौर अभी भी लगातार जारी है. ऐसे में बागवानों के सेब मंडियों

snowfall start in kullu
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 3:55 PM IST

कुल्लू: सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में अब तक ढाई फीट बर्फबारी हो चुकी है, वहीं बर्फबारी का दौर अभी भी लगातार जारी है. ऐसे में जिला के कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

जिला मुख्यालय केलांग में ही अब तक 4 इंच बर्फ पड़ चुकी है, जबकि कोकसर, नेनगर, दारचा, छिका, रारिक, योचे में एक फीट, सिस्सू व गोंदला सहित मुलिंग में आधा फीट से 4 इंच तक बर्फबारी हुई है. लाहौल घाटी में बर्फबारी की वजह से छोटे वाहनों सहित बस सेवा भी प्रभावित हो रही है. साथ ही बागवानों को सेब की फसल में नुकसान हुआ है.

वीडियो.

आलम ये है कि सेब को बर्फ से बचाने के लिए बागवानों ने सेब को डिब्बों में बंद कर दिया है, लेकिन रोहतांग बंद हो जाने से सेब मंडियों तक नहीं पहुंच रहा. ऐसे में बागवानों की नजर अब बीआरओ पर ही टिकी हुई है. जैसे ही बीआरओ रोहतांग टनल से आवाजाही शुरू करवाता है, वैसे ही बागवान अपना माल मंडियों तक पहुंचाएंगे.

रोहतांग दर्रे में ढाई फीट, राहनीनाला में दो फीट, मढी में डेढ़ फीट, राहलफाल में एक फीट, गुलाबा सहित फातरु में आधा फीट, कोठी में तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, सोलांग, पलचान, कुलंग व मझाच गांव ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली है.

कुल्लू: सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में अब तक ढाई फीट बर्फबारी हो चुकी है, वहीं बर्फबारी का दौर अभी भी लगातार जारी है. ऐसे में जिला के कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

जिला मुख्यालय केलांग में ही अब तक 4 इंच बर्फ पड़ चुकी है, जबकि कोकसर, नेनगर, दारचा, छिका, रारिक, योचे में एक फीट, सिस्सू व गोंदला सहित मुलिंग में आधा फीट से 4 इंच तक बर्फबारी हुई है. लाहौल घाटी में बर्फबारी की वजह से छोटे वाहनों सहित बस सेवा भी प्रभावित हो रही है. साथ ही बागवानों को सेब की फसल में नुकसान हुआ है.

वीडियो.

आलम ये है कि सेब को बर्फ से बचाने के लिए बागवानों ने सेब को डिब्बों में बंद कर दिया है, लेकिन रोहतांग बंद हो जाने से सेब मंडियों तक नहीं पहुंच रहा. ऐसे में बागवानों की नजर अब बीआरओ पर ही टिकी हुई है. जैसे ही बीआरओ रोहतांग टनल से आवाजाही शुरू करवाता है, वैसे ही बागवान अपना माल मंडियों तक पहुंचाएंगे.

रोहतांग दर्रे में ढाई फीट, राहनीनाला में दो फीट, मढी में डेढ़ फीट, राहलफाल में एक फीट, गुलाबा सहित फातरु में आधा फीट, कोठी में तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, सोलांग, पलचान, कुलंग व मझाच गांव ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली है.

Intro:बर्फबारी से लाहुल घाटी का जनजीवन अस्त व्यस्तBody:
सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में अब तक ढाई फीट बर्फ़बारी हो चुकी है जबकि बर्फबारी के दौर लगातार जारी है। रोहतांग दर्रे से पलचान तक बर्फ़बारी हो रही है। जबकि लाहुल की समस्त घाटी में भी बर्फ़बारी का क्रम जारी है। जिला मुख्यालय केलांग में ही अब तक 4 इंच बर्फ पड़ चुकी है। कोकसर, नेनगर, दारचा, छिका, रारिक, योचे में डेढ़ फीट से एक फीट, सिसु व गोंदला सहित मुलिंग में आधा फीट से 4 इंच तक बर्फ़बारी हुई है। लाहुल घाटी में बर्फ़बारी से वाहनों की पहिये जाम हो गए है। लाहुल की समस्त घाटी में छोटे वाहनों सहित बस सेवा भी प्रभावित हो गई है।लाहुल घाटी में सेब की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। कई बागवानों ने सेब डिब्बों में बंद कर दिए हैं लेकिन रोहतांग बंद हो जाने से सेब को मंडियों में नही भेज पाए हैं। बागवानों की नज़र अब बीआरओ पर ही टिकी हुई है। बीआरओ रोहतांग टनल से आवाजाही शुरू करवाता है तो सभी को राहत मिल जाएगी।Conclusion:रोहतांग दर्रे में अढाई फीट, राहनीनाला में दो फीट, मढी में डेढ़ फीट, राहलफाल में एक फीट, गुलाबा सहित फातरु में आधा फीट, कोठी में तीन इंच जबकि सोलांग, पलचान, कुलंग व मझाच गांव ने भी बर्फ की परत ओढ़ी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.