किन्नौर: जिला किन्नौर राइफेल एसोसिएशन व बायुल शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब जिला के रिकांगपिओ में पहली बार पिस्टल, राइफल शूटिंग खेल प्रतियोगिता का मुख्यातिथि पूर्व पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता कल्पा मंडल प्रकाश नेगी ने व उनके साथ आए अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया और शूटिंग खेल प्रतियोगिता की आज शुरुआत की गई.
इस प्रतियोगिता में जिले के ग्रामीण स्तर के युवा व छात्र जो स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं करीब 40 छात्र छात्राओं व युवाओं ने भाग लिया है. मुख्यातिथि प्रकाश नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला राइफेल एसोसिएशन के तत्वधान में बायुल शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 15 से 18 फरवरी तक पिस्टल, राइफेल शूटिंग खेल का आयोजन किया जा रहा है.
मुख्यातिथि प्रकाश नेगी ने कहा कि इससे जिले की नवयुवकों (Shooting competition in Reckongpeo) को शूटिंग खेल में देश प्रदेश की अंदर अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा और जिले में इस तरह की खेल प्रतियोगिता के आयोजन से जिले में युवा नशे से दूर रहेंगे और खेलों की ओर आकर्षित होंगे.
जिला राइफल एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष परविंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस तरह का खेल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार करवाया जा रहा है और इस खेल प्रतियोगिता में जिले के ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित युवा जो कॉलेज या स्कूल में पढ़ने वाले 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया है और 18 फरवरी तक यह प्रतियोगिता लगातार चलेगी. जिसमें पिस्टल, राइफल शूटिंग होगी.
उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला भौगोलिक परिस्थितियों की अनुसार कठिन है ऐसे मे यहां के युवाओं मे दूसरे क्षेत्रों की मुताबिक अधिक आंतरिक बल है ऐसे मे शूटिंग जैसे खेलो मे यहां की युवा बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है और देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 मे जिला की अंदर प्रदेश स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी जिसकी तैयारियां भी चली हुई है.
बता दें कि रिकांगपिओ में चल रही शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे 40 छात्र छात्राओं को जिला राइफल एसोसिएशन व बायुल शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा खाने पीने की साथ दूसरी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं और किसी को यदि चोट इत्यादि आ जाती है तो प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी है. इसके अलवा 18 फरवरी को विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मंडी में एलपीजी सिलेंडर में धमाका, एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे