ETV Bharat / city

Manali Shootout: पत्नी के साथ निर्वस्त्र युवक को देख की थी फायरिंग, पत्नी बच गई, पति और प्रेमी की मौत - अवैध संबंधों के चलते हुआ गोलीकांड

कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के शुरू में (murder in manali) एक निजी होटल में हुए गोलीकांड में फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने कमरे से सबूत (Shoot Out in Manali) एकत्र कर लिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Shoot Out in Manali
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 10:43 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के शुरू में एक निजी होटल में हुए गोलीकांड में फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने कमरे से सबूत एकत्र कर लिए हैं. इसके अलावा पुलिस की टीम ने इस घटना में घायल महिला के बयान भी दर्ज किए हैं और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मनाली में पहुंच कर केस की तफ्तीश कर रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (murder in manali) सुबह करीब 6.00 बजे मनाली थाना में सूचना मिली कि होटल हिमालय ओक मनाली में गोली चली है. जिस पर पुलिस मौके पर होटल हिमालयन ओक पहुंची. होटल का कमरा नंबर 102 का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने कमरे के पिछले बालकनी वाले दरवाजे से चैक किया तो दो व्यक्ति मृत पड़े थे. जिनमें से एक व्यक्ति पूरी तरह से नग्न अवस्था में था.

लीज पर लिया गया था होटल: पुलिस टीम ने उपरोक्त घटना में होटल के अंदर व बाहर लगे CCTV कैमरों की भी जांच की. CCTV फुटेज व प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि यह होटल रवलीन कौर चावला उम्र 30 साल व उसकी बहन अशनीत कौर व उम्र 24 साल ने एक स्थानिय व्यक्ति राज कुमार से लीज पर करीब 6 महीने पहले लिया था. घटना में रवलीन कौर चावला भी घायल हुई हैं. मृतकों में ऋषभ सक्सेना जो होटल के लीजर रवलीन कौर चावला का पति है और दूसरा सन्नी शेरावत जो इन दोनों बहनों का दोस्त बताया गया है.

वीडियो.

पुलिस जांच में यह पाया गया कि यह दोनों बहनें साथ में इस होटल को चलाती थीं और रवलीन कौर का पति ऋषभ सक्सैना घियागी (बंजार) एरिया में कैंपिग का व्यवसाय करता था. CCTV फुटेज में घायल रवलीन कौर चावला का पति ऋषभ सक्सेना सुबह समय करीब 4.00 बजे प्रातः होटल में दाखिल हुआ और उसके हाथ में पिस्तौल थी. वो होटल के कुछ एक कमरों को चैक करता हुआ होटल के कमरा नंबर 102 जिसमें उसकी पत्नी रवनील कौर चावला दूसरे मृतक सन्नी शेरावत उम्र 31 वर्ष के साथ मौजूद थी.

मामले की जांच जारी है: दोनों संदिग्ध अवस्था में थे और ऋषभ ने इस (Kullu Firing Case) घटना को अंजाम दिया. वहीं, वारदात में घायल रवलीन कौर चावला ने अपने बयान में कहा कि उसके पति ऋषभ सक्सेना r/ E 7 रोहिणी सेक्टर 7 दिल्ली ने पहले उसके साथ (Shoot Out in Manali) मारपीट की उसके बाद उसके दोस्त सन्नी शेरावत निवासी गोपाल नगर नजब गढ़ निवासी दिल्ली को गोली मारी. महिला के पति ने उसके बाद खुद को भी शूट कर दिया. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि घटना स्थल को पुलिस ने पूरी तहर से सुरक्षित किया है और फोरेंसिक टीम से घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. मामले की तफ्तीश जारी है.

ये भी पढे़ं- Firing in Manali : मनाली के होटल में फायरिंग, पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद पति ने की खुदकुशी

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के शुरू में एक निजी होटल में हुए गोलीकांड में फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने कमरे से सबूत एकत्र कर लिए हैं. इसके अलावा पुलिस की टीम ने इस घटना में घायल महिला के बयान भी दर्ज किए हैं और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मनाली में पहुंच कर केस की तफ्तीश कर रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (murder in manali) सुबह करीब 6.00 बजे मनाली थाना में सूचना मिली कि होटल हिमालय ओक मनाली में गोली चली है. जिस पर पुलिस मौके पर होटल हिमालयन ओक पहुंची. होटल का कमरा नंबर 102 का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने कमरे के पिछले बालकनी वाले दरवाजे से चैक किया तो दो व्यक्ति मृत पड़े थे. जिनमें से एक व्यक्ति पूरी तरह से नग्न अवस्था में था.

लीज पर लिया गया था होटल: पुलिस टीम ने उपरोक्त घटना में होटल के अंदर व बाहर लगे CCTV कैमरों की भी जांच की. CCTV फुटेज व प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि यह होटल रवलीन कौर चावला उम्र 30 साल व उसकी बहन अशनीत कौर व उम्र 24 साल ने एक स्थानिय व्यक्ति राज कुमार से लीज पर करीब 6 महीने पहले लिया था. घटना में रवलीन कौर चावला भी घायल हुई हैं. मृतकों में ऋषभ सक्सेना जो होटल के लीजर रवलीन कौर चावला का पति है और दूसरा सन्नी शेरावत जो इन दोनों बहनों का दोस्त बताया गया है.

वीडियो.

पुलिस जांच में यह पाया गया कि यह दोनों बहनें साथ में इस होटल को चलाती थीं और रवलीन कौर का पति ऋषभ सक्सैना घियागी (बंजार) एरिया में कैंपिग का व्यवसाय करता था. CCTV फुटेज में घायल रवलीन कौर चावला का पति ऋषभ सक्सेना सुबह समय करीब 4.00 बजे प्रातः होटल में दाखिल हुआ और उसके हाथ में पिस्तौल थी. वो होटल के कुछ एक कमरों को चैक करता हुआ होटल के कमरा नंबर 102 जिसमें उसकी पत्नी रवनील कौर चावला दूसरे मृतक सन्नी शेरावत उम्र 31 वर्ष के साथ मौजूद थी.

मामले की जांच जारी है: दोनों संदिग्ध अवस्था में थे और ऋषभ ने इस (Kullu Firing Case) घटना को अंजाम दिया. वहीं, वारदात में घायल रवलीन कौर चावला ने अपने बयान में कहा कि उसके पति ऋषभ सक्सेना r/ E 7 रोहिणी सेक्टर 7 दिल्ली ने पहले उसके साथ (Shoot Out in Manali) मारपीट की उसके बाद उसके दोस्त सन्नी शेरावत निवासी गोपाल नगर नजब गढ़ निवासी दिल्ली को गोली मारी. महिला के पति ने उसके बाद खुद को भी शूट कर दिया. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि घटना स्थल को पुलिस ने पूरी तहर से सुरक्षित किया है और फोरेंसिक टीम से घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. मामले की तफ्तीश जारी है.

ये भी पढे़ं- Firing in Manali : मनाली के होटल में फायरिंग, पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद पति ने की खुदकुशी

Last Updated : Jun 25, 2022, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.