ETV Bharat / city

कुल्लू में मनाया जा रहा फाग मेला, दूसरे दिन देवताओं ने की शहर की परिक्रमा

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 5:03 PM IST

जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. फाग मेले के पहले दिन जहां देवी देवताओं के ने आपस में भव्य देव मिलन किया गया.

फाग मेले का दूसरे दिन
फाग मेले का दूसरे दिन

कुल्लू: शहर के अखाड़ा बाजार में इन दिनों फाग मेले का आयोजन किया जा रहा है. फाग मेले के दूसरे दिन देवी देवताओं ने अपने हारियानों के साथ शहर की परिक्रमा की. वहीं, शहर वासियों ने भी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.

शहर की देवी देवताओं ने परिक्रमा

जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. फाग मेले के पहले दिन जहां देवी देवताओं ने आपस में भव्य देव मिलन किया तो वहीं, दूसरे दिन हारियानों के साथ कुल्लू शहर की भी परिक्रमा की गई. इस दौरान श्रद्धालु भी देवताओं के साथ शहर का भ्रमण करते रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

देवी देवताओं के श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वहीं, मेले में आए देवी देवताओं के श्रद्धालुओं ने दर्शन भी किए गए और सुख-शांति का आशीर्वाद भी लिया गया. तीन दिवसीय फाग मेला अबकी बार कोरोना संक्रमण के चलते सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है और इस मेले में सिर्फ परंपराओं का निर्वहन ही किया जा रहा है. हालांकि, मेला कमेटी में हर साल सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाती थी, लेकिन इस साल सिर्फ परंपराओं का ही पालन किया जा रहा है.

लोगों ने देवी देवताओं का लिया आशीर्वाद

मेला कमेटी के सदस्य मनु शर्मा ने मेले के दूसरे दिन अखाड़ा बाजार से रामशिला तक शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें देवता ध्रुव ऋषि, संगम महादेव व महाराजा कोठी के अधिष्ठाता देवता जमदग्नि ऋषि हारियानों सहित शामिल हुए. वहीं, इस दौरान लोगों ने भी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.

महामारी को खत्म करने की देवताओं से प्रार्थना

गौर रहे कि इस बार कोरोना के चलते प्रदेश सरकार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है .इसी के चलते मेला कमेंट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. वहीं, जिला कुल्लू के मन्दिरों में भी लोग महामारी को खत्म करने के लिए देवी देवताओं से प्रार्थना कर रहे है.

ये भी पढे़ं- सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार

कुल्लू: शहर के अखाड़ा बाजार में इन दिनों फाग मेले का आयोजन किया जा रहा है. फाग मेले के दूसरे दिन देवी देवताओं ने अपने हारियानों के साथ शहर की परिक्रमा की. वहीं, शहर वासियों ने भी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.

शहर की देवी देवताओं ने परिक्रमा

जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. फाग मेले के पहले दिन जहां देवी देवताओं ने आपस में भव्य देव मिलन किया तो वहीं, दूसरे दिन हारियानों के साथ कुल्लू शहर की भी परिक्रमा की गई. इस दौरान श्रद्धालु भी देवताओं के साथ शहर का भ्रमण करते रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

देवी देवताओं के श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वहीं, मेले में आए देवी देवताओं के श्रद्धालुओं ने दर्शन भी किए गए और सुख-शांति का आशीर्वाद भी लिया गया. तीन दिवसीय फाग मेला अबकी बार कोरोना संक्रमण के चलते सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है और इस मेले में सिर्फ परंपराओं का निर्वहन ही किया जा रहा है. हालांकि, मेला कमेटी में हर साल सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाती थी, लेकिन इस साल सिर्फ परंपराओं का ही पालन किया जा रहा है.

लोगों ने देवी देवताओं का लिया आशीर्वाद

मेला कमेटी के सदस्य मनु शर्मा ने मेले के दूसरे दिन अखाड़ा बाजार से रामशिला तक शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें देवता ध्रुव ऋषि, संगम महादेव व महाराजा कोठी के अधिष्ठाता देवता जमदग्नि ऋषि हारियानों सहित शामिल हुए. वहीं, इस दौरान लोगों ने भी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.

महामारी को खत्म करने की देवताओं से प्रार्थना

गौर रहे कि इस बार कोरोना के चलते प्रदेश सरकार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है .इसी के चलते मेला कमेंट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. वहीं, जिला कुल्लू के मन्दिरों में भी लोग महामारी को खत्म करने के लिए देवी देवताओं से प्रार्थना कर रहे है.

ये भी पढे़ं- सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.