कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सरकार के द्वारा जारी 112 हेल्पलाइन के (112 Helpline Service in Himachal) बारे में आज भी जागरूकता की कमी है. ऐसे में इस हेल्पलाइन के बारे में आमजन जागरूक हो सकें इसके लिए सक्षम गुड़िया बोर्ड के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की भी मदद ली जाएगी. पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया जाएगा. ताकि वह गांव-गांव जाकर इस हेल्पलाइन का प्रचार कर सकें.
कुल्लू पहुंची सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने एक बैठक में बोर्ड के समीक्षा कार्यों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के जिला परिषद भवन में सक्षम गुड़िया बोर्ड की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही. वहीं, रूपा शर्मा ने कहा कि सक्षम गुड़िया बोर्ड जब से बना है तब से हजारों मामलों का समाधान किया गया है. उन्होंने माना कि कुछ ऐसे मामले हैं जो कानूनी दांवपेच के चलते अभी भी न्यायालय में चल रहे हैं. लेकिन 90% मामलों का निपटारा सक्षम गुड़िया बोर्ड के द्वारा किया गया है.
रूपा शर्मा ने कहा कि वह स्वयं भी अभी तक 31 मामले पुलिस में दर्ज करवा चुकी हैं और सभी मामलों में पीड़ित महिलाओं को न्याय मिला है. ऐसे में जब वे 112 हेल्पलाइन के बारे में महिलाओं से बात करती हैं तो अधिकतर महिलाओं का यही जवाब होता है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में उन्होंने कहा कि सक्षम गुड़िया बोर्ड के द्वारा छोटे-छोटे पोस्टर बनाकर भी पूरे प्रदेश भर में वितरित किए जाएंगे.
वहीं, प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों पर बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने कहा कि ऐसे मामले पहले भी होते रहते थे लेकिन वह सामने नहीं आ पाते थे. जब से सक्षम गुड़िया बोर्ड (Saksham Gudiya Board) बना है तब से इन अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ी है और अपराध होने पर तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की जाती है. पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कानूनी कार्रवाई करती है.
वहीं, रूपा शर्मा ने प्रदेश भर के अभिभावकों से भी आग्रह किया कि सोशल मीडिया के दौर में अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें. क्योंकि छोटी उम्र में बच्चों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उन्हें किन लोगों के साथ दोस्ती करनी चाहिए और सोशल मीडिया में किस तरह से बातें करनी चाहिए. आम जनता की भागीदारी के साथ बोर्ड काम कर रहा है और इसे सफल बनाने के लिए आम जनता का सहयोग भी काफी आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने माना कोरोना में इजाफा चिंता का विषय, जानें कब तक लगेगी Free Vaccine