ETV Bharat / city

बरसात खत्म पर समस्याएं नहीं! कुल्लू में कई सड़कें बंद, पानी के लिए तरसे लोग - एसडीएम आनी

आनी के श्वाड़-राणाबाग-गुहाटन सड़क पर डंगे गिरे हैं जिसके कारण इन सड़कों पर वाहन फंसे हुए हैं. आनी कस्बे में पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी है.

Roads closed in Anni
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:05 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी में बरसात के कारण करीब एक दर्जन सड़कें अभी तक अवरूद्ध हैं. विभिन्न क्षेत्रों में सात बसें अभी भी फंसी हुई हैं. साथ ही आनी में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है. आनी के श्वाड़-राणाबाग-गुहाटन सड़क पर डंगे गिरे हैं जिसके कारण राणाबाग, गुहाटन रोड़ पर कंमाद कैंची में बसें फंसी हुई है.

इसके अलावा तिहणी-दलाश सड़क पर डडोढ़ के पास एक बस फंसी हुई है जिस कारण लोगों को आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है. बता दें कि आनी की बंद हुई सड़कों में पर पिछले तीन दिनों से कोई भी बस सेवा बहाल नहीं हो पाई है. इसके अलावा जलोड़ीजोत से आगे बंजार की ओर बस सेवा ठप है.

वहीं, आनी कस्बे में पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी है. यहां भारी बरसात के चलते जलस्रोत को भारी नुकसान पहुंचा है जिसे तीन दिन बाद भी आईपीएच विभाग ठीक नहीं कर पाया है. आनी के नालदेरा में पानी के लिए हाहाकार मचा है. स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.

हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि देर शाम तक युद्ध स्तर पर सड़क बहाली का कार्य किया जा रहा है लेकिन वास्तविकता में हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं. एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोक निर्माण विभाग और आईपीएच विभाग से सड़कों व पेयजल आपूर्ति को जल्द बहाल करने के संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं.

कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी में बरसात के कारण करीब एक दर्जन सड़कें अभी तक अवरूद्ध हैं. विभिन्न क्षेत्रों में सात बसें अभी भी फंसी हुई हैं. साथ ही आनी में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है. आनी के श्वाड़-राणाबाग-गुहाटन सड़क पर डंगे गिरे हैं जिसके कारण राणाबाग, गुहाटन रोड़ पर कंमाद कैंची में बसें फंसी हुई है.

इसके अलावा तिहणी-दलाश सड़क पर डडोढ़ के पास एक बस फंसी हुई है जिस कारण लोगों को आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है. बता दें कि आनी की बंद हुई सड़कों में पर पिछले तीन दिनों से कोई भी बस सेवा बहाल नहीं हो पाई है. इसके अलावा जलोड़ीजोत से आगे बंजार की ओर बस सेवा ठप है.

वहीं, आनी कस्बे में पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी है. यहां भारी बरसात के चलते जलस्रोत को भारी नुकसान पहुंचा है जिसे तीन दिन बाद भी आईपीएच विभाग ठीक नहीं कर पाया है. आनी के नालदेरा में पानी के लिए हाहाकार मचा है. स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.

हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि देर शाम तक युद्ध स्तर पर सड़क बहाली का कार्य किया जा रहा है लेकिन वास्तविकता में हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं. एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोक निर्माण विभाग और आईपीएच विभाग से सड़कों व पेयजल आपूर्ति को जल्द बहाल करने के संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं.

Intro:कुल्लू
बरसात के तीन दिन बाद आनी में एक दर्जन सड़कें अवरूद्ध
विभिन्न क्षेत्रों में सात बसें फंसी, आनी कस्बे में पेयजल आपूर्ति ठप-हाहाकारBody:


बरसात के दिन दिनों बाद भी उपमंडल आनी में अभी हालत सामान्य नहीं है। आनी के करीब एक दर्जन सड़कें अभी तक अवरूद्ध चली हैं। विभिन्न क्षेत्रों में सात बसें अभी भी फंसी हुई हैं। जबकि आनी कस्बे में ही पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
हालांकि लोकनिर्माणविभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि देर शाम तक युद्ध स्तर पर सड़क बहाली का कार्य किया जा रहा है। लेकिन वास्तविकता तो अभी भी सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। आनी के श्वाड़-राणाबाग-गुहाटन सड़क पर डंगे गिरे हैं। जिस वजह राणाबाग में एचआरटीसी के 6 बसें तीन दिनों से फंसी हुई हैं। जबकि गुहाटन रोड़ पर कंमाद कैंची के पास एक बस फंसी हुई है। इसके अलावा तिहणी-दलाश सड़क पर डडोढ़ के पास एक बस फंसी हुई है। जिस वजह संबंधित क्षेत्र के लोगों को आवाजाही के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बंद हुई सड़कों में आनी की कुटवा, टिपर, कोठी, पोखरी, कराणा, थाच, पनेउ, तिहणी-दलाश, जुण्डवा, थनोग, नाबीधार, गाडागुसैनी सड़के अवरूद्ध होने से इन सभी रूटों पर पिछले तीन दिनों से कोई भी बस सेवा बहाल नहीं हो पाई है। इसके अलावा जलोड़ीजोत से आगे बंजार की ओर बस सेवा ठप है। जिस कारण संबंधित क्षेत्रों की जनता को भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।
वहीं आनी कस्बे में पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्त ठप पड़ी है। यहां भारी बरसात के चलते जलस्रोत को भारी क्षति पहुंची जिसे तीन दिन बाद भी आईपीएच विभाग दुरूस्त नहीं करवा पाया। आनी के नालदेरा में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। यहां दूरदराज क्षेत्रों से लोग पानी ढ़ोकर ला रहे हैं। जबकि यहां के लोगों में पप्पू सत्या, केआर शर्मा, टिंकु, आदि ने विभाग से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग उठाई है।

Conclusion:वहीं, एसडीएम आनी चेतसिंह ने लोनिवि और आईपीएच विभाग से सड़कों व पेयजल आपूर्ति को जल्द बहाल करने के संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.