कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी में बरसात के कारण करीब एक दर्जन सड़कें अभी तक अवरूद्ध हैं. विभिन्न क्षेत्रों में सात बसें अभी भी फंसी हुई हैं. साथ ही आनी में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है. आनी के श्वाड़-राणाबाग-गुहाटन सड़क पर डंगे गिरे हैं जिसके कारण राणाबाग, गुहाटन रोड़ पर कंमाद कैंची में बसें फंसी हुई है.
इसके अलावा तिहणी-दलाश सड़क पर डडोढ़ के पास एक बस फंसी हुई है जिस कारण लोगों को आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है. बता दें कि आनी की बंद हुई सड़कों में पर पिछले तीन दिनों से कोई भी बस सेवा बहाल नहीं हो पाई है. इसके अलावा जलोड़ीजोत से आगे बंजार की ओर बस सेवा ठप है.
वहीं, आनी कस्बे में पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी है. यहां भारी बरसात के चलते जलस्रोत को भारी नुकसान पहुंचा है जिसे तीन दिन बाद भी आईपीएच विभाग ठीक नहीं कर पाया है. आनी के नालदेरा में पानी के लिए हाहाकार मचा है. स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.
हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि देर शाम तक युद्ध स्तर पर सड़क बहाली का कार्य किया जा रहा है लेकिन वास्तविकता में हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं. एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोक निर्माण विभाग और आईपीएच विभाग से सड़कों व पेयजल आपूर्ति को जल्द बहाल करने के संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं.