ETV Bharat / city

किलाड़ से सेचू के लिए निगम चलाएगी बस, इस दिन होगी शुरुआत - पथ परिवहन विभाग

हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग और बीआरओ के अधिकारियों के साथ किलाड़ से सेचू तक का बस द्वारा सड़क का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क अब बस चलाने के लिए उपयुक्त है.

किलाड़ से सेचू के लिए निगम चलाएगी बस
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 6:56 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 7:17 PM IST

कुल्लू: हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग और बीआरओ के अधिकारियों के साथ किलाड़ से सेचू तक का बस द्वारा सड़क का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क अब बस चलाने के लिए उपयुक्त है. इस सड़क पर शनिवार से बसों की आवाजाही आरंभ की जाएगी.

road inspection
किलाड़ से सेचू के लिए निगम चलाएगी बस

निगम की बस किलाड़ से सेचू के लिए सुबह 8 बजे किलाड़ से पुंटो और तनन के लिए एसडीएम पांगी हरी झंडी दिखाकर रूट का शुभारंभ करेंगे. वहीं, निरीक्षण कमेटी ने चेरी से आगे शुगलवास की तरफ मार्ग ठीक न होने के कारण जीप द्वारा रेई और पुरथी तक का निरीक्षण किया. कमेटी को बीआरओ ने आश्वासन दिया है कि जगह-जगह सड़क पर गिरे मलबों को शीघ्र हटाया जाएगा. मार्ग ठीक होते ही रेई के लिए बस सेवा बहाल की जाएगी.

निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि आवासीय आयुक्त को पत्र लिख कर सूचित किया गया है कि कुल्लू में कार्यरत सभी चालक परिचालकों को हेलीकॉप्टर द्वारा पांगी पहुंचाने की व्यवस्था करें. ताकि घाटी के सभी मार्गों पर बस सेवा आरंभ की जा सके.

कुल्लू: हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग और बीआरओ के अधिकारियों के साथ किलाड़ से सेचू तक का बस द्वारा सड़क का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क अब बस चलाने के लिए उपयुक्त है. इस सड़क पर शनिवार से बसों की आवाजाही आरंभ की जाएगी.

road inspection
किलाड़ से सेचू के लिए निगम चलाएगी बस

निगम की बस किलाड़ से सेचू के लिए सुबह 8 बजे किलाड़ से पुंटो और तनन के लिए एसडीएम पांगी हरी झंडी दिखाकर रूट का शुभारंभ करेंगे. वहीं, निरीक्षण कमेटी ने चेरी से आगे शुगलवास की तरफ मार्ग ठीक न होने के कारण जीप द्वारा रेई और पुरथी तक का निरीक्षण किया. कमेटी को बीआरओ ने आश्वासन दिया है कि जगह-जगह सड़क पर गिरे मलबों को शीघ्र हटाया जाएगा. मार्ग ठीक होते ही रेई के लिए बस सेवा बहाल की जाएगी.

निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि आवासीय आयुक्त को पत्र लिख कर सूचित किया गया है कि कुल्लू में कार्यरत सभी चालक परिचालकों को हेलीकॉप्टर द्वारा पांगी पहुंचाने की व्यवस्था करें. ताकि घाटी के सभी मार्गों पर बस सेवा आरंभ की जा सके.

शनिवार को किलाड़ से सेचु के लिए शुरू होगी निगम की बस सेवा
जनजातीय क्षेत्र के लोगो को मिलेगा लाभ
कुल्लू
 हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग स्थित किलाड़ में लोक निर्माण विभाग और बीआरओ के अधिकारियों के साथ किलाड़ से सेचू तक का बस द्वारा सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क अब बस चलाने के लिए उपयुक्त है। इस सड़क पर शनिवार से  बसों की आवाजाही आरम्भ की जाएगी। निगम की बस किलाड़ से सेचू के लिये प्रातः 8 बजे किलाड़ से पुंटो और तनन के लिये एसडीएम पांगी हरी झंडी दे कर रूट का शुभारंभ करेंगे। वही, निरीक्षण कमेटी ने चेरी से आगे शुगलवास की तरफ मार्ग ठीक न होने के कारण जीप द्वारा रेई और पुरथी तक का निरीक्षण किया। वही, कमेटी को बीआरओ ने आश्वासन दिया कि जगह जगह  सड़क पर गिरे मलबो को शीघ्र हटाया जाएगा। वही, मार्ग ठीक होते ही रेई के लिए बस सेवा चला दी जाएगी।
बॉक्स
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि आवासीय आयुक्त को पत्र लिख कर सूचित किया गया है कि कुल्लू  में कार्यरत सभी चालक परिचालकों को  हेलीकाप्टर द्वारा पांगी पहुंचाने की व्यवस्था करें। ताकि घाटी के सभी मार्गों पर बस सेवा आरम्भ की जा सके।
Last Updated : Apr 12, 2019, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.