कुल्लू: जिला में मौसम साफ होते ही एक बार फिर से रोहतांग दर्रे को बहाल करने का काम तेज हो गया है. लाहौल की तरफ से बीआरओ का काफिला कोकसर से आगे बढ़ते हुए ग्रांफू तक पहुंच गया है.
बता दें कि रोहतांग दर्रा हर साल अप्रैल में खुलता है, लेकिन इस बार मौसम अनुकूल रहा तो पहली बार मार्च में रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगा. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जलोड़ी दर्रा में बीते दिन एक बस बर्फ में फंस गई थी. साथ ही अटल टनल का काम भी तेज कर दिया गया है, जिससे 25 फरवरी से रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
बीआरओ के कर्नल परीक्षित मेहरा ने बताया कि कई लोग अटल टनल से होकर सुरंग के मुहाने तक पहुंच रहे हैं, लेकिन टनल के बंद होने से उन्हें वापस आना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि टनल से आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है.
ये भी पढ़ें: शिक्षकों की कमी पर छात्रों ने शुरू की भूख हड़ताल, उग्र आंदोलन की चेतावनी