ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति: खंमीगर ग्लेशियर में फंसे दल के 14 सदस्य रेस्क्यू टीम को मिले

खंमीगर ग्लेशियर में फंसे पर्वतारोहियों को रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू दल मंगलवार को सुबह साढ़े तीन बजे पिन घाटी के काह गांव से रवाना हुआ, लेकिन पर्वतारोही दल के 14 सदस्य धार चांको में रेस्क्यू दल को मिल गए हैं. देर शाम तक 14 पर्वतारोही काह बेस कैंप तक पहुंच जाएंगे. वहीं, दोनों शवों को लाने का काम कल सुबह शुरू होगा.

Rescue team found 14 members of the crew trapped in the Khanmigar glacier
फोटो.
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 2:52 PM IST

लाहौल स्पीति: स्पीती के खंमीगर ग्लेशियर में फंसे पर्वतारोहियों को रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू दल मंगलवार को सुबह साढ़े तीन बजे पिन घाटी के काह गांव से रवाना हुआ, लेकिन पर्वतारोही दल के 14 सदस्य धार चांको में रेस्क्यू दल को मिल गए हैं. पर्वतारोही दल ने दोनों शवों को खंमीगर ग्लेशियर पर ही छोड़ कर नीचे उतरने का फैसला किया था. देर शाम तक 14 पर्वतारोही काह बेस कैंप तक पहुंच जाएंगे.

वहीं, दोनों शवों को लाने का काम कल सुबह शुरू होगा. रेस्क्यू दल आज धार चांगो में ही रुकेगा. उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि एडीएम मोहनदत्त शर्मा ने सुबह रेस्क्यू दल को संबधित दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं, दो पुलिस कर्मी हेड कास्टेंबल करतार सिंह और कांस्टेवल अश्वनी कुमार काह गांव में बने बेस कैंप में तैनात किए गए हैं.

रेस्क्यू दल जीपीएस सिस्टम से लैस हैं. इसके साथ ही रहने खाने पीने का सारा सामान रेस्क्यू दल के पास मौजूद है. 14 पर्वतारोही सदस्य रेस्क्यू दल को मिल गए है. अभी बेस कैंप की ओर आधे रेस्कयू दल के साथ आ रहे है. इन्हें फिर काजा सीएचसी लाया जाएगा.

Rescue team found 14 members of the crew trapped in the Khanmigar glacier
फोटो.

रेस्क्यू दल में 16 जवान आईटीबीपी और 6 सदस्य डोगरा स्काउट के हैं. इन्ही में एक चिकित्सक भी है. इसके अलावा 10 पोटर यानि बोझा उठाने वाले हैं. बता दें कि माउंटेनिरिंग फांउडेशन पश्चिम बंगाल का पर्वतारोही दल 15 सितंबर को बातल से काजा के लिए वाया खंमीगर ग्लेशियर से रवाना हुआ था, लेकिन बर्फबारी के कारण आगे का सफर करने में दल असमर्थ हो गया.

Rescue team found 14 members of the crew trapped in the Khanmigar glacier
फोटो.

जिसमें खंमीगर ग्लेशियर पर दो सदस्यों की मौत गई, जबकि अन्य सभी सदस्यों ने वहीं पर ठहरने का फैसला किया और आगे का ट्रैक पूरा नहीं किया. इसके बाद एक पर्वतारोही और एक शारपा ने काजा एडीएम को दल के दो सदस्यों की मौत और अन्य सदस्यों के बारे में सूचना देने के लिए सोमवार को सुबह पहुंचा. इसी के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू दल काजा से काह के लिए रवाना कर दिया.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा: कुलदीप राठौर

लाहौल स्पीति: स्पीती के खंमीगर ग्लेशियर में फंसे पर्वतारोहियों को रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू दल मंगलवार को सुबह साढ़े तीन बजे पिन घाटी के काह गांव से रवाना हुआ, लेकिन पर्वतारोही दल के 14 सदस्य धार चांको में रेस्क्यू दल को मिल गए हैं. पर्वतारोही दल ने दोनों शवों को खंमीगर ग्लेशियर पर ही छोड़ कर नीचे उतरने का फैसला किया था. देर शाम तक 14 पर्वतारोही काह बेस कैंप तक पहुंच जाएंगे.

वहीं, दोनों शवों को लाने का काम कल सुबह शुरू होगा. रेस्क्यू दल आज धार चांगो में ही रुकेगा. उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि एडीएम मोहनदत्त शर्मा ने सुबह रेस्क्यू दल को संबधित दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं, दो पुलिस कर्मी हेड कास्टेंबल करतार सिंह और कांस्टेवल अश्वनी कुमार काह गांव में बने बेस कैंप में तैनात किए गए हैं.

रेस्क्यू दल जीपीएस सिस्टम से लैस हैं. इसके साथ ही रहने खाने पीने का सारा सामान रेस्क्यू दल के पास मौजूद है. 14 पर्वतारोही सदस्य रेस्क्यू दल को मिल गए है. अभी बेस कैंप की ओर आधे रेस्कयू दल के साथ आ रहे है. इन्हें फिर काजा सीएचसी लाया जाएगा.

Rescue team found 14 members of the crew trapped in the Khanmigar glacier
फोटो.

रेस्क्यू दल में 16 जवान आईटीबीपी और 6 सदस्य डोगरा स्काउट के हैं. इन्ही में एक चिकित्सक भी है. इसके अलावा 10 पोटर यानि बोझा उठाने वाले हैं. बता दें कि माउंटेनिरिंग फांउडेशन पश्चिम बंगाल का पर्वतारोही दल 15 सितंबर को बातल से काजा के लिए वाया खंमीगर ग्लेशियर से रवाना हुआ था, लेकिन बर्फबारी के कारण आगे का सफर करने में दल असमर्थ हो गया.

Rescue team found 14 members of the crew trapped in the Khanmigar glacier
फोटो.

जिसमें खंमीगर ग्लेशियर पर दो सदस्यों की मौत गई, जबकि अन्य सभी सदस्यों ने वहीं पर ठहरने का फैसला किया और आगे का ट्रैक पूरा नहीं किया. इसके बाद एक पर्वतारोही और एक शारपा ने काजा एडीएम को दल के दो सदस्यों की मौत और अन्य सदस्यों के बारे में सूचना देने के लिए सोमवार को सुबह पहुंचा. इसी के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू दल काजा से काह के लिए रवाना कर दिया.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा: कुलदीप राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.