कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के रांगडी में कूड़ा एनर्जी प्लांट बनकर तैयार हो गया है. प्रशासन ने इसके ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब दस माह से भुंतर व कुल्लू शहर में पसरा कूड़ा कचरा मनाली के लिए भेजा जाएगा.
जिला प्रशासन ने संबंधित नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारियों को कूड़े को मनाली पहुंचाने के आदेश जारी कर दिए हैं. करीब दो हजार टन कूड़ा कुल्लू-भुंतर में जगह-जगह बिखरा पड़ा है. रांगड़ी प्लांट सुरू होने से आमजन को बड़ी राहत मिलने जा रही है. जिले में कूड़े की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम मनाली ने कई बार एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया है.
वहीं, बुधवार को सदर से कांग्रेस के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर 15 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है. एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि मनाली के रांगडी में स्थापित कूड़ा एनर्जी संयंत्र बनकर तैयार है. इसमें कूड़े का निष्पादन किया जाएगा. संयंत्र में जहां कूड़े जलेगा, वहीं बिजली भी पैदा होगी. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही शहर में लगे गंदगी के ढेरों से शहरवासियों को निजात मिलेगी.