कुल्लू: जिला कुल्लू में लंबे समय के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. शुक्रवार सुबह से ही घाटी में बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिले के ऊंचाई वाले पहाड़ों में हिमपात दर्ज किया गया है. वहीं, निचले इलाकों में बारिश की बूंदों से किसानों की भी परेशानी बढ़ी है.
बारिश के कारण किसानों के खेतों में तैयार गेहूं, लहसुन, जौ सहित अन्य फसलें अभी खेतों में पड़ी हैं. ज्यादा बारिश होने से इनकी कटाई में दिक्कत पेश आ सकती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश ना होने के कारण घाटी में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी. लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से एक बार फिर घाटी में मौसम का मिजाज बदल गया है.
किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, फसल की कटाई और फलदार पेड़ों के लिए ये बारिश नुकसानदेह साबित होगी. अगर लगातार बारिश होती रही तो फसल खेतों में सड़नी शुरु हो जाएंगी.
वहीं, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी मौसम खराब होने के कारण ठंड बढ़ गई है. जिस कारण घाटी के लोग घरों में ही दुबक गए हैं. पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगती चंद्र खनि, रोहतांग दर्रा सहित सभी पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: रोहतांग दर्रा को बहाल करने में जुटा BRO, माइनस तापमान में भी जवानों के हौसले बुलंद