मनाली: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वायपेयी को आज पूरे देश में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी कड़ी में हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली के तहत आने वाले प्रीणी गांव में स्थानीय निवासियों और सांसद रामस्वरूप शर्मा द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके द्वारा यहां बिताए गए पलों को याद किया गया.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वायपेयी प्रीणी गांव को अपना दूसरा घर मानते थे और जब भी मनाली आते थे, तो यहां आना नहीं भूलते थे. अटल जी यहां आकर अपनी व्यस्तता भरी जिंदगी के कुछ पल गुजराते थे. वहीं, अटल बिहारी वायपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रीणी गांव लोग भावुक हो उठे और उनके साथ गुजारे पल को याद करने लगे.
प्रीणी गांव के प्रधान शिव दयाल ने बताया कि जब भी अटल जी मनाली आते थे तो गांव वालों की समस्याओं पर चर्चा करते थे और गांव के लोग स्थानीय व्यजंन खिलाते थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का तुंरत समाधान और उनकी हर समस्या पर गौर किया जाता था.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि अटल जी के योगदान को हिमाचल कभी नहीं भूल सकता है. उनके नेतृत्व में परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर उठा है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वायपेयी ने सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री की भूमिका बड़े ही आदर्श के साथ स्थापित की है और यही कारण है कि विरोधी में उनकी मधुरबानी व कुशलता के कायल थे.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि अटल जी द्वारा किए गए कार्यों को प्रदेश, देश और मनाली हमेशा याद करेगा. वहीं, उन्होंने हिमाचल की सीमा को लेकर कहा कि प्रदेश की सारी सीमाएं सुरक्षित हैं, इसलिए प्रदेशवासियों को डरने की आवश्यकता नहीं है.
बता दें कि रविवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है. अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त, 2018 को 95 साल की उम्र में हुआ था. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट की ये कविता