कुल्लूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के लिए तीन अक्टूबर को मनाली आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. एसपीजी की टीम भी मनाली पहुंच गई है. पीएम मोदी के दौरे पर चीन और पाकिस्तान की भी नजर रहेगी.
टनल के साउथ पोर्टल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों से रूबरू होंगे. सीमा सड़क संगठन इसके लिए तैयारियां कर रहा है. पीएम मोदी यहां सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे और चीन-पाकिस्तान की सीमा को जोड़ने वाले मनाली-लेह मार्ग स्थित अटल टनल से दोनों देशों को कड़ा संदेश भी देंगे.
साउथ पोर्टल में नेताओं, अधिकारियों समेत सेना के 100 से भी कम लोग शामिल होंगे. टनल के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर केपी पुरुषोत्तमन ने कहा कि बीआरओ की तरफ से टनल उद्घाटन की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. पीएम सैनिकों से मिल सकते है और उसकी भी तैयारियां पूरी है.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कुल्लू पहुंची सरकारी गाड़ियां
वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय में वीआईपी मूवमेंट बढ़ गई है. प्रदेशभर से 50 से अधिक गाड़ियां पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले के लिए कुल्लू पहुंच गई है.
प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. सभी गाड़ियों को ढालपुर के दशहरा मैदान में पार्क की गई हैं. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. वहीं, डीसी ऋचा वर्मा भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर लगतार अधिकारियों के साथ बैठक दिशा-निर्देश दे रही हैं.