कुल्लू: जिला कुल्लू के मौहल निवासी प्रतिभा जम्वाल को राज्य सरकार ने हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया है. वर्तमान में प्रतिभा जम्वाल भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर कार्यरत हैं.
प्रतिभा के भाई रमन का कहना है कि जांबाज बेटी को शुरू से ही सेलिंग, बोटिंग करने का शौक रहा है. इस सपने को पूरा करने के लिए उसने दिन-रात कड़ी मेहनत की है. उन्होंने देश की बेटियों के माता-पिता से निवेदन किया कि बेटियों को आगे बढ़ने दें, उन्हें कमजोर न समझे.
इनकी प्रारंभिक शिक्षा मौहल से पूर्ण हुई. इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में इन्होंने बीटेक की डिग्री सोलन जिला के बद्दी से की. नाविका सागर परिक्रमा दल में हिमाचल प्रदेश की एकमात्र सदस्य थीं. दल को तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 10 सितंबर 2017 को गोवा से फ्लैग ऑफ किया था.
इस दल ने 21 मई 2018 तक 243 दिनों में लगभग 40 हजार किलोमीटर का सफर तय कर विश्व की परिक्रमा करने का असंभव कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया. तत्पश्चात इस दल को नारी शक्ति अवॉर्ड, शौर्य मेडल तथा तेनजिंग नॉर्थ नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
प्रतिभा जम्वाल को अदम्य साहस व साहस पूर्ण कार्य करने के लिए प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की खास मौके पर हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया.