कुल्लूः प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के अंतर्गत बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
कुल्लू डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों और बच्चों के कल्याण, सरंक्षण व उनके विकास के लिए अहम योगदान कर रहे व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
ये होगी बाल शक्ति पुरस्कार के लिए पात्रता
जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बाल शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदक बच्चे की आयु पांच साल से अधिक और 18 वर्ष से कम होनी चाहिए. किसी भी तरह के नवाचार जैसे खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा, बहादुरी और अन्य क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये नकद, 10 हजार रुपये की पुस्तकें, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.
बाल कल्याण पुरस्कार में मिलेंगे एक लाख रुपये
बाल कल्याण पुरस्कार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए दिए जाएंगे. बाल विकास व कल्याण, बाल सरंक्षण के क्षेत्र में सात वर्ष से अधिक समय से सराहनीय कार्य करने वाले इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे. पुरस्कार की राशि एक लाख रुपये है.
डीसी ने कहा कि योजना की अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़े- चंबा के इस स्कूल को विस उपाध्यक्ष की सौगात, अब छात्रों को पढ़ाई में नहीं होगी परेशानी