कुल्लू: जिले में दिसंबर 2020 में हनी ट्रैप मामले के आरोपियों के साथ पुलिस ने चार लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के साथ पार्टी करने के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने जेल विभाग में कार्यरत 2 पुलिस कर्मियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हनी ट्रैप के आरोपियों की एक गाड़ी भी जब्त की है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप मामले में जेल से बेल पर छूटने के बाद आरोपी सुरेंद्र उर्फ सिकंदर व उसकी पत्नी कृष्णा निवासी कुल्लू ने पार्टी रखी थी. उनके साथ आरोपी बबन, सरना निवासी कुल्लू भी स्कार्पियो में बैठक कर कुल्लू से भाखली और दोहरानाला गए. यहां उन्होंने पुरानी रंजिश निकालने के लिए देवी राम निवासी दोहरानाला के घर में घुसकर उनके साथ गाली गलौच की.
आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी
आरोप है कि चारो आरोपियों ने देवी राम निवासी दोहरानाला के घर से दो गैस सिलेंडर व 50 हजार रुपये निकाल लिए व उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद सभी ने पार्टी की. सूचना मिलने पर जब पुलिस ने दबिश दी तो इनके साथ जेल विभाग के दो पुलिस कर्मचारी भी पार्टी में शामिल पाए गए.
जेल कर्मियों पर हो सकती है निलंबन की कार्रवाई
बताया कि जाता है कि जेल में ही दोनों का आरोपियों के साथ संपर्क हुआ था. आरोपी दो दिन पहले ही जमानत पर छूटे थे और पार्टी में जेल विभाग के दोनों कर्मचारियों को भी बुलाया गया था. पकड़े गए पुलिस कर्मचारियों की पहचान 25 वर्षीय निशांत शर्मा निवासी रजियाड़ा, डाकघर गरली, तहसील देहरा, ज्वालाजी (कांगड़ा) और 26 वर्षीय सचिन निवासी मंदवाड़ा, डाकघर नलसुहा, तहसील देहरा (कांगड़ा) के रूप में हुई है. जेल विभाग ने दोनों के निलंबन की कार्रवाई को लिखा है.
जुर्म करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू में चर्चित हनी ट्रैप मामले में जमानत पर रिहा हुए चार आरोपियों ने एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रविवार को जश्न मनाते हुए पुलिस ने सभी को दबोच लिया है. इनके साथ पार्टी कर रहे जेल विभाग के दो पुलिस कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को आरोपियों के साथ पार्टी मनाते हुए पकड़ा है. इस मामले की जांच की जा रही है. गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो.
ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: चेक से मिलती थी बैंक अफसरों को रिश्वत