कुल्लूः हिमाचल में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है. नशा तस्कर भारी संख्या में सक्रिया होते जा रहे हैं. नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. कुल्लू पुलिस ने चरस के काले धंधे का भंडाफोड़ किया है. वीरवार को कुल्लू पुलिस ने 111 किलोग्राम चरस बरामद की है.
इससे नशा माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. यह अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. कुल्लू पुलिस ने चरस पकड़ कर पूरे प्रदेश में प्रशंसा बटोरी है. इस बड़ी सफलता के बाद कुल्लू पुलिस कप्तान गौरव सिंह की टीम को बधाई देने का तांता लग गया है.
1 क्विंटल 11 किलोग्राम चरस बरामद
जिला कुल्लू की बंजार घाटी में यह चरस की खेप स्टॉक कर रखी गई थी. इस खेप को बेचने के लिए बाहर ले जाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने खुफिया सूत्रों से जानकारी हासिल करने के बाद चरस के अड्डे पर दबिश दी. पुलिस ने यहां से करीब 1 क्विंटल 11 किलोग्राम चरस बरामद की. बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी कर ली है.
अब तक की सबसे बड़ी चरस खेप
इस मामले पर कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पकड़ी गई चरस की खेप हिमाचल प्रदेश में अब तक बरामद की गई, अब तक की सबसे बड़ी चरस खेप है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.